दोस्तों आज हम आपको प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी करने वाले सवालो के बारे में आपको बतायेगे जिसके माध्यम से आप उनसे बेहतर तरिके से तैयारी कर सकते है। अभ्यर्थी अपनी एग्जाम की जमकर तैयारी करते हैं, उसके लिए आपको हर छोटी जानकारी को आपको जानना होता है। हर कोई परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता पाने की कोशिश करता है। इसके लिए कई तरह के सवालो के जवाबो को जानना आवश्यक होता है।
बेहद साधारण से दिखने वाले ये सवाल आपको चौंका सकते है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवालो को लेकर आये है।
Q. 1 से 100 तक की गिनती की स्पेलिंग में A अक्षर कितनी बार आता है?
Ans. एक बार भी नहीं.
Q. एक समय में दो दिशाओं में कौन सा जानवर देख सकता है?
Ans. गिरगिट.
Q. ऐसा कौन सा पक्षी है, जो कभी घोसला नहीं बनाता?
Ans. कोयल अपना घोसला नहीं बनाती वह दूसरे के घोसलो में अंडे देती है।
Q. दो ऐसे कोनसे पेड़ है, जिनमें लकड़ी नहीं होती.
Ans. केला और अंगूर.
Q. ऐसा कौन सा जीव है जो छूने पर करंट मारता है?
Ans. इलेक्ट्रिक एल एक मछली है जो लगभग 1.56 से 2 मीटर लंबी होती है और 600 से 700 वाल्ट का करंट मार सकती है.
Q. प्लेन की आवाज उसके गुजर जाने के बाद क्यों सुनाई देती है?
Ans. प्रकाश की गति आवाज की गति से ज्यादा तेज होती है.
Q. कोनसे देश में नीली जींस नहीं पहन सकते?
Ans. नॉर्थ कोरिया.
Q. टेलीफोन के डायलिंग पैड के सभी अंकों का गुणा करने अपर क्या अंक प्राप्त होगा?
Ans. जीरो.
Q. वह कौन सी आवाज जो सब सुन सकते हैं लेकिन आप नहीं?
Ans. सोते समय आपके खर्राटे.