हमारे आस पास कई ऐसी घटना होती है, जिन्हे सुनकर हम हैरान हो जाते है। इस दुनिया में कई चीचें हर दिन घटती रहती है लेकिन हमे उनके बारे में जानकारी नही रहती है। लेकिन आज हम आपको एक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई इस अजीब घटना के बारे में आपको बताने जा रहे है।
जिस घटना की हम बात कर रहे है वह घटना UP की है। यहां श्रावस्ती नाम की एक महिला अपने पति आशीष के साथ रह रही थी । सामान्य महिला की तरह ही वह भी रोज़ अपने पति को टिफ़िन में एक ही सब्ज़ी देती पर पति शिकायत नहीं करता था, लेकिन पत्नी के दिमाग में बात अजीब लगी की वह ऐसा क्यों करता है।
आशीष रोज सुबह- सुबह टिफिन लेकर मजदूरी पर निकल जाता था, और पत्नी से कभी कोई शिकायत नहीं करता की टिफ़िन कैसा था। वह उसे हर रोज टिफिन में एक ही तरह की बनी हुई लौकी की सब्जी देती थी, एक बार श्रावस्ती ने लगभग 20 दिन तक लौकी की ही सब्जी उसके टिफिन में दी। लेकिन उसके पति ने इस संबंध में कोई बात नही की, उसके बाद उसका शक और बढ़ गया |
जब पति पर उसका शक बढ़ता गया तो उसने अपने पति का पीछा किया की आखिर वो कभी भी टिफ़िन को लेकर कुछ कहता क्यों नहीं है। जब उसने उसका पीछा किआ तो उसने देखा की आशीष टिफिन को रास्तें में ही रोज एक भिखारी को दे देता था। श्रावस्ती कुछ पति से पूछ पाती उसके पहली भिखारी ने श्रावस्ती को देखते हुए रोमांटिक होकर दो चार शायरी कह डाली उसके बाद क्या था?
उसके बाद आशीष की पत्नी को जैसे उसका खोया हुआ प्यार मिल गया हो। उसी समय श्रावस्ती ने आशीष को तलाक देकर भिखारी से मंदिर में जाकर शादी कर ली और अब साथ में भीख मांगते है। यह बात यकीन करना मुश्किल है, पर बात सच है ।