मर्डर केस – पति ने अपनी पत्नी को कोबरा से डसवाकर मार डाला था! इस पर कोर्ट ने सुनाया यह फैसला।

पति ने अपनी पत्नी को कोबरा से डसवाकर मार डाला था

आपको बता दे की केरल की एक अदालत ने एक पति को अपने पत्नी के मर्डर करने के लिए सजा सुनाई है | इस मर्डर में खास बात यह थी की पति ने अपने पत्नी को कोबरा सांप से डसवाकर उसकी हत्या की थी | उसके बाद बीते सोमवार को पति को दोषी ठहराया गया |
इस व्यक्ति का नाम सूरज है, जिसने पिछले साल मई में 23 वर्षीय पत्नी उथरा को नींद में एक कोबरा से डसवाकर उसकी हत्या की थी | जिसके बाद उसे इस केस में दोषी ठहराया गया है | कोल्लम की छठी अतिरिक्त सत्र अदालत ने कहा कि उसकी सजा की घोषणा बुधवार 13 अक्टूबर को की जाएगी।

पति ने अपनी पत्नी को कोबरा से डसवाकर मार डाला था
इस फेसले पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के पुलिस प्रमुख अनिल कांत ने कहा कि यह दुर्लभतम मामलों में से एक है, जिसमें आरोपी को परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर दोषी पाया गया है। इसके लिए उन्होंने जांच करने वाली टीम की भी सरहाना की है | इस तरह के मामले में कैसे वैज्ञानिक और पेशेवर तरीके से हत्या के मामले की जांच की गई और उसका पता लगाया गया।

इस केस में जांच दल ने मामले को सुलझाने के लिए फोरेंसिक मेडिसिन, फाइबर डाटा, जानवर के डीएनए और अन्य सबूतों का विश्लेषण करने में बहुत मेहनत की जिसके बाद ही सूरज को आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 307 (हत्या का प्रयास), 328 और 201 के तहत दोषी पाया गया है।

क्या है पूरी कहानी?

आपको बता दे की 7 मई, 2020 को अपने कमरे में कोबरा को छोड़कर पत्नी उथरा को जानबूझकर उसके पति सूरज ने डसवाया ताकि वह मर जाए। घटना के पहले उसने पत्नी को नींद की गोलियां भी दी थीं।

पुलिस ने जांच में पाया की पति ने सांप पकड़ने वालों से दो बार पैसे देकर कोबरा खरीदे थे। यह मामला तब सामने आया जब महिला के माता-पिता ने उसकी मौत के कुछ दिनों बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि सूरज और उसके परिवार के सदस्यों ने उसकी बेटी को दहेज के लिए परेशान करते थे। उसके बाद इस मामले की जाँच की गयी और आज इसको सजा सुनाई गयी है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top