ऋतिक रोशन के लाइफ कोच अरफीन खान ने कंगना रनौत को लेकर किए चौंकाने वाले खुलासे

Arfeen Khan made shocking revelations about Kangana Ranaut

कंगना रनौत बॉलीवुड की बेबाक एक्‍ट्रेस के रूप में जनि जाती है| जिसके लिए वह सुर्खियों में बनी रहती हैं। लेकिन आज हम आपको उनकी नही उनके लिए किसी और की बात को बताने जा रहे है | आपको बता दे की ऋतिक रोशन समेत अन्‍य सेलिब्रेटीज के लाइफ कोच अरफीन खान ने एक्‍ट्रेस कंगना रनौत के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिसके बारे में शायद आप भी नही जानते होंगे |
आपको बता दे की लोकप्रिय लाइफ कोच ने बताया की वह 12 महीनों से कंगना रनौत का विश्लेषण कर रहे हैं कि उनका दिमाग किस तरह से कार्य कर रहा है | उन्होंने कहा की इसके बाद वह कहना चाहते है की, कंगना रनौत खुद को हानि वाली स्‍टेज में हैं (self-sabotage) और उसे कुछ गंभीर कोचिंग की ज़रूरत है।

हो सकती है, बुरी स्थिति

लाइफ कोच अरफीन ने कहा मैंने महसूस किया है कि वह आत्म-तोड़फोड़ के विनाशकारी पथ पर बहुत अधिक है, वह महत्व और ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रही है | जिससे की उनको नुकशान है | लेकिन यह उन्हें क्रिएटिव लगता है और लंबे समय में उसकी विचार प्रक्रिया को तोड़ने वाला है | इस तरह से कि वह अंत में बहुत बुरी स्थिति में होगी।

अफरीन खान कौन है 

अरफीन खान अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मोटिवेशनल वीडियो शेयर करते रहते हैं रहती हैं। वह बॉलीवुड के नंबर एक कोच में जाने जाते है | वह एक टेड स्पीकर, ट्रांसफॉर्मेशन एक्सपर्ट और इंटरनेशनल स्पीकर हैं। यह उस समय चर्चा में आये थे जब ऋतिक रोशन एक्‍टर सुज़ैन के साथ तलाक के दौरान उनके पास पहुंचे थे।

आर्यन खान के लिए शाहरुख खान ने अरफीन खान को अप्‍वाइंट किया था

अरफीन ने हाल ही में भी सुर्खियां बटोरीं जब बताया गया कि शाहरुख खान और गौरी खान ने उन्हें अपने बेटे आर्यन खान को एक ड्रग्स मामले में उस मेंटल ट्रामा और इस केस से लगे आघात से उबरने में मदद करने के लिए हॉयर किया था। उन्हें इस तरह से आज कई लोग जान गये है, जिसके कारण वहचर्चाओ में बने रहते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top