सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों के वीडियोस वायरल होते रहते हैं, जिसमें कई बार घोड़े के भी वीडियोस देखने को मिलते हैं, वैसे तो घोड़े का प्रयोग पुराने समय में लोग युद्ध के मैदान में करते थे, उसी परंपरा को रखते हुए आज भी भारतीय सेना में घुड़सवारी का प्रयोग किया जाता है, घोड़े का प्रयोग पोलो में भी होता है। वैसे तो घोड़े राजाओं की शान मानी जाती थी परंतुआज के समय में घुड़सवारी एक शौक भी बन गई है,। सोशल मीडिया पर घोड़े से संबंधित एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक लंबा चौड़ा मैदान है, जिसमें एक ओर से एक घोड़ा काफी सरपट भागता हुआ आ रहा है, जिसकी पीठ पर एक करीब 17 ,18 साल का लड़का खड़ा होकर उसे कंट्रोल कर रहा है। घोड़ा सरपट भागता हुआ जब एकदम निकट आता है तो वह लड़का फिर उसके पीठ पर बैठकर उसके चाबुक को पकड़कर एकाएक उस घोड़े को रोकता है। सच में उस लड़के की बहादुरी को देखकर काफी आश्चर्य भी होता है।
View this post on Instagram
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम अकाउंट पर ashvraj ने शेयर किया है, इस वीडियो को काफ़ी लोगो ने देखा तथा पसंद भी किया है, वही काफी लोगों ने प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा, काठियावाड़ घोड़ा है ये ” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा ” भाई कमाल कर दिया आपने ” वही काफी यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में फायर वाला, हार्ड वाला इमोजी सेंड किया।