जब हम कहीं बाहर घूमने जाते हैं तो घूमने के साथ साथ बाहर खाना भी पसंद करते हैं, हर होटल में खाने का रेट अलग-अलग होता है अतः हम उसी जगह खाना पसंद करते हैं जहां खाना हमारे बजट के हिसाब से आए, इसलिए खाने से पहले हम सबसे पहले मीनू कार्ड तथा उसका रेट चेक करते हैं, अगर ऐसा ना किया जाए तो कई बार लेने के देने भी पड़ सकते हैं। एक व्यक्ति के साथ ऐसा ही कुछ हुआ उसे नहीं पता था कि मात्र दो कटोरी चावल खाने से उसे इतना सब कुछ देना पड़ेगा।
एक कपल सिंगापुर छुट्टियां मनाने गया, तो उसने बाहर से खाने का आर्डर दिया, जब उसने खाना देखा तब उसे याद आया कि उसने चावल का तो ऑर्डर दिया ही नहीं था, तभी उन्होंने निर्णय लिया कि दो कटोरी चावल होटल से ही मंगा लिया जाए, जब उन्होंने खाना खा लिया और बिल चेक किया तो उन्हें पता चला कि मात्र दो कटोरी चावल का दाम ₹1000 था। इस तरह से सिंगापुर के मरीना बे सैंड्स होटल ने उनसे मात्र दो कटोरी चावल के बदले ₹1000 वसूले।
उन्होंने जब बिल देखा तो उनके होश ही उड़ गए और तब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा उनके लाइफ का सबसे महंगा चावल, होटल वालों ने चावल पर कई टैक्स लगा रखे थे।