साथ निभाना साथिया की गोपी बहु का दिखा हॉट अवतार, की जबरदस्त डांस वायरल हुआ वीडियो

gopi bhu dance

सोशल मीडिया पर टीवी जगत में आजकल एक से एक सीरियल आते रहते हैं, जिसमें कई कलाकार आदर्श बहू का रूप मैं दिखाई देते है, जिन्हें देखने के बाद हर सास की यही चाहत होती है कि उनकी भी बहू ऐसी ही हो,। स्टार प्लस पर प्रसारित टीवी सीरियल “साथ निभाना साथिया “में गोपी बहू का किरदार निभाने वाली देवोलीना भट्टाचार्य काफी प्रसिद्ध तथा आइडियल बहू के रूप में घर-घर जानी गई, परंतु अभी उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें वायरल की जो कि देखने में बेहद हॉट हैं।

gopi bhu

देबोलीना इन दिनों नासिक एक रिसॉर्ट में वैकेशन इंजॉय कर रहे हैं,, यह तस्वीर वही की है, इन तस्वीरों में देवोलीना इतनी ज्यादा हॉट लग रही है की, वह टोलर्स निशाने पर आ गई है, वही फ्रेंन्स यहां तक कह रहे हैं कि गोपी बहू को क्या हो गया है।

gopi bhu

एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देवोलीना हल्की बूंदाबांदी में हल्के पीले रंग का बिकिनी ड्रेस पहनकर गार्डन में बेली डांस करती नजर आ रही है, वही कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर देवोलीना बेली डांस सीखने के बारे में बता चुकी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)

सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर देवोलीना ने अभी अपने दोस्तों के संग पूल पार्टी की भी फोटोग्राफ्स अपलोड किए, इस फोटोग्राफ्स में देवोलीना ब्लैक मोनोकनी पहनकर धूम मचा रखा है। देवोलीना ने तीन फोटो शेयर किए हैं। पर उनकी सारी डिफरेंट डिफरेंट पोज है एक्ट्रेस की इस खूबसूरत पोस्ट को देखकर फैंस काफी ज्यादा उत्सुक है तथा एक ही कमेंट कर रहे हैं कि गोपी बहू को क्या हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top