सोशल मीडिया पर टीवी जगत में आजकल एक से एक सीरियल आते रहते हैं, जिसमें कई कलाकार आदर्श बहू का रूप मैं दिखाई देते है, जिन्हें देखने के बाद हर सास की यही चाहत होती है कि उनकी भी बहू ऐसी ही हो,। स्टार प्लस पर प्रसारित टीवी सीरियल “साथ निभाना साथिया “में गोपी बहू का किरदार निभाने वाली देवोलीना भट्टाचार्य काफी प्रसिद्ध तथा आइडियल बहू के रूप में घर-घर जानी गई, परंतु अभी उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें वायरल की जो कि देखने में बेहद हॉट हैं।
देबोलीना इन दिनों नासिक एक रिसॉर्ट में वैकेशन इंजॉय कर रहे हैं,, यह तस्वीर वही की है, इन तस्वीरों में देवोलीना इतनी ज्यादा हॉट लग रही है की, वह टोलर्स निशाने पर आ गई है, वही फ्रेंन्स यहां तक कह रहे हैं कि गोपी बहू को क्या हो गया है।
एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देवोलीना हल्की बूंदाबांदी में हल्के पीले रंग का बिकिनी ड्रेस पहनकर गार्डन में बेली डांस करती नजर आ रही है, वही कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर देवोलीना बेली डांस सीखने के बारे में बता चुकी है।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर देवोलीना ने अभी अपने दोस्तों के संग पूल पार्टी की भी फोटोग्राफ्स अपलोड किए, इस फोटोग्राफ्स में देवोलीना ब्लैक मोनोकनी पहनकर धूम मचा रखा है। देवोलीना ने तीन फोटो शेयर किए हैं। पर उनकी सारी डिफरेंट डिफरेंट पोज है एक्ट्रेस की इस खूबसूरत पोस्ट को देखकर फैंस काफी ज्यादा उत्सुक है तथा एक ही कमेंट कर रहे हैं कि गोपी बहू को क्या हो गया है।