होमवर्क नहीं करके आई थी बच्ची, फिर टीचर ने जो किया जानकर हार बैठेंगे दिल

viral video

बच्चों के होमवर्क ना कर के आने पर टीचर ने उसे प्यार से समझाया और होठों पर मुस्कान सजा दी

करोना का असर देश भर में हर क्षेत्र में पड़ा है, चाहे वो आर्थिक हो या फिर शिक्षा, । सबसे ज्यादा छोटे बच्चों की शिक्षा पर असर पड़ा है वह बच्चे पिछले लगभग 2 साल से स्कूल नहीं जा पाए, अब जहां करोना पर धीरे धीरे कंट्रोल हो रहा है वही जीवन भी सामान्य हो रहा, जगह जगह पर स्कूल कॉलेजेस भी खुल रहे हैं परंतु इन 2 सालों में बच्चों की पढ़ाई करने की आदत लगभग छूट गई है, इसी पढ़ाई बच्चे तथा टीचर से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है,।

दरअसल वीडियो में दिखाया गया है कि एक बच्ची होमवर्क करके स्कूल नहीं जाती इसके बाद टीचर नाराज होने के बजाय उसे बहुत प्यार से समझाती है, इस वीडियो में टीचर तथा बच्ची के बीच का बातचीत वाकई दिल को छू जाने वाला है।

इस वीडियो को सोशल मीडिया अकाउंट टि्वटर पर आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा जी ने शेयर किया है, और कैप्शन में दिया है ” बच्ची का होमवर्क नहीं हुआ था टीचर ने जो जलाने डांटने के बजाय प्यार से समझा कर चेहरे पर मुस्कान सजा दी और होमवर्क करने की भी सीख दी। टीचर तथा बच्चे के बीच का संवाद काफी भावुक था जो वाकई दिल को छू जा रहा था ।

इस वीडियो की समय अवधि 2 मिनट है, इस वीडियो को अभी तक काफी लोगों ने देखा तथा पसंद किया है वही काफी लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद दिल छू जाने वाला प्रतिक्रिया भी जाहिर किया, एक यूजर ने लिखा ” हमारे समय में तो हम लोग कुट दिए जाते थे और अगर उस दिन टीचर का मूड अच्छा नहीं होता था तो पूरी क्लास पिटती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top