हमारे यहा होली के त्यौहार काफी धूम धाम से माने जाता है, वेसे तो हर त्यौहार खास तरीके से मनाया जाता है, लेकिन होली के त्यौहार कुछ अलग ही हर्शोल्लास से मनाया जाता है I इसमे इस दिन सभी रंगों में दुसरे रंग घुल जाते है I सभी को होली के त्यौहार का बेसब्री से इंतज़ार होता है, आज हम आपको बताने जा रहे है, की होलिका दहन की रात को कुछ उपाय करके आप अपने बिगड़े काम बना सकते है और अपनी किस्मत के ताले को खोल सकते है I खोल्स्कते .यदि आप भी अपना भाग्य चमकाना चाहते है तो होलिका दहन की रात को नीचे दिए गये उपाय जरुर करे .
होली की रात होती है, बेहद खास
ज्योतिषों के अनुसार, फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन सूर्य और चंद्रमा की स्थिति बेहद खास होती है, जिससे इसमे कुछ उपाय करने पर यह आपकी किस्मत बदल देते है I माना जाता है कि इस दिन कुछ लोग जो किसी कारण से परेशान से, वह लोग बताए गए उपाए करके अपने परेशानियों को दूर कर सकते हैं I
अपार धन और संपत्ति के लिए करें यह उपाय
होली का दिन भी दिवाली की ही तरह होता है, इस दिन लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए यह अहम साबित हो सकता है I होलिका के दिन चंद्रमा की विधि-विधान पूजा करने से, साथ ही चंद्रमा को गाय के कच्चे दूध से अर्घ्य देने से आपको लाभ मिल सकता है I इस दिन खीर और दूध से बनी मिठाई का प्रसाद चढ़ाने से आपको धन सम्प्पति में लाभ मिलता है I इस दिन तुलसी की माला से ‘ॐ नमो भगवते रुद्राय मृतार्क मध्ये संस्थिताय मम शरीरं अमृतं कुरु कुरु स्वाहा’ का 1008 बार जाप करना चाहिए, इससे बीमार व्यक्ति की सेहत में लाभ भी मिलता है I
अपनी इच्छा पूरी करने के लिए करें यह उपाये
अगर आपकी कोई लंबे समय से मनोकामना है, जो पूरी नहीं हो रही हो, तो आप होलिका की रात पूजा करें I इसमे आप होलिका के चारों ओर 8 दीये जला दें और पूजा की सारी सामग्री होलिका पर चढ़ा दें इससे आपकी मनोकामना जल्द पूरी होगी I
ग्रह दोष को दूर करने के लिए उपाय
अगर आपके कुंडली में किसी तरह के गृह दोष है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है I इसके लिए आप होली के दिन रात से शिवलिंग का अभिषेक करना शुरू करे, और साथ ही होलिका के राख को पानी में डालकर नहा लेने से गृह दोषों से भी मुक्ति मिलती है I
यह सभी उपाय ज्योतिषी के द्वारा बताये हुए है, आप इनका उपयोग करके अपने जीवन को और बेहतर बना सकते है I