हिमेश रेशमिया के गाने ” प्यार के बाजार में…… है ” पे भाभी जी ने किया जमकर डांस
सोशल मीडिया में अगर कोई एक गाना छा जाता है तो उसका ट्रेंड बन जाता है, उस गाने पर काफी लोग अपना वीडियो तथा रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते हैं, जिसमें लोग काफी जमकर ठुमके भी लगाते नजर आते हैं, अभी सोशल मीडिया पर हिमेश रेशमिया का एक बॉलीवुड गाना काफी तेजी से ट्रेंड कर रहा है, इस गाने के बोल है ” प्यार के बाजार में… है ”
लोग इस गाने की छोटी-छोटी क्लिप्स बनाकर और वीडियोस की रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक भाभी जी जमकर डांस करती नजर आ रही है। भाभी जी का डांस लोगों के बीच छा गया है यूजर का दिल जीत लिया है, वही काफी लोगों का वीडियो से नजर ही नहीं हट रहा है,। लोगों को उनकी हर अदा पसंद आ रही है खासतौर से साड़ी में उनका गजब का कमर लटकाना कमर हिला कर यह ऐसा डांस करती हैं, कि हर व्यक्ति उनका फैन हुआ जा रहा है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड हुआ है, इस वीडियो को अपलोड किया है@keethanapulki नाम के अकाउंट ने, इस वीडियो को अभी तक पांच करोड़ लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है, वही एक लाख हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है, तथा काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है, एक यूजर ने लिखा ” गजब का डांस किया है भाभी जी ने ” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ” मस्त”