यहां सांपो की दहशत से गांव में सपेरों को किया गया तैनात, महिलाये और पुरुष करते है, रखवाली।

यहां सांपो की दहशत से गांव में सपेरों को किया गया तैनात

आपने अभी तक चोर की रखवाली के लिए गांव में चोकीदार को देखा होगा लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है, एक गाँव में साँप के डर से सपेरो को तेनात किया गया है |

दिन में महिलाए और रात में पुरुष कर रहे रखवाली

आपको बता दे की मेरठ के मवाना के एक गाँव में लोग साँप के दहसत में जी रहे है | यहा पर अचानक साँप बढ़ जाने से डर का माहोल है | यहा पर कुछ दिन पहले 2 बच्चो को रात में सोते समय साँप ने काट खाया था, इसके बाद से लोगो ने सपेरे को साँप को पकड़ने के लिए गाँव में बुलाया है |
साँप की दहसत के कारन महिलाये यहा दिन में पहरा दे रही है और पुरुष रात में साँप का पहरा दे रहे है | यहा के आसपास के कई गांवो में इस तरह की अचानक साँप के बढ़ने से लोग चिंतिति है |

एक दिन में पकड़ रहे दो से तीन सांप

साँप को पकड़ने के लिए २ से 3 सपेरे रोजाना गाँव में घूम रहे है और यह दो तिन साँप रोजाना पकडे जा रहे है | पहले भी यहा साँप देखे गये लेकिन वापस बिल में चले जाते थे, लेकिन अब यह लोगो को डंस भी रहे है |
बच्चो को डंसने वाले साँप के बारे में बताया गया है, की यह भूरे और काले रंग के है और जहरीले है | इनके काटने से मोत भी हो रही है | विशेषज्ञों का कहना है की, बारिश के मोसम के चलते साँप के बिल में पानी घुस जाता है | उसके कारण यह साँप बाहर आ जाते है, अभी बारिश के मोसम में इनकी संख्या इसलिए गांवो में बढ़ गयी है |
यदि यह संख्या एसे ही बढती जाती है तो इसके लिए वन विभाग में शिकायत करनी चाहिए |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top