महज 6 सेकंड के वीडियो ने, बहुत कुछ सीखा कर दिल जीत लिया

helmet

आज भी लोग हेलमेट के महत्व को नहीं जान पाए हैं, तो रोजाना ही ढेर सारे सड़क दुर्घटना देखने और सुनने को मिलते हैं। ज्यादातर दो पहिया वाहन ही सड़क दुर्घटना के शिकार होते हुए देखे जा सकते हैं और इसका प्रमुख कारण हेलमेट ना लगाना, सड़क पर गाड़ी तेजी से चलाना ही है। देखा जाए तो दोपहिया वाहन सबसे असुरक्षित है क्योंकि एक्सीडेंट होने पर दोपहिया वाहन पर सवार व्यक्ति के पूरे शरीर को नुकसान होने के ज्यादा संभावना रहती है।

हेलमेट सबसे ज्यादा इसलिए भी बन जाता है क्योंकि हमारे शरीर में सबसे नाजुक हिस्सा हमारा मस्तिष्क ही है। अगर कहीं और चोट लगती है तो हम जरूर बच सकते हैं। लेकिन मस्तिष्क पर चोट लगने से हम अपने जीवन से भी हाथ धो सकते हैं। इस समय सोशल मीडिया पर भी हेलमेट की महत्ता को बताने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर काफी लोग जागरूक भी हो रहे हैं और हेलमेट की जरूरत को समझ रहे हैं।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है रोड पर स्टंट दिखाने के लिए अपने बाइक को घुमाता है। लेकिन वह अपना बैलेंस बाइक पर से खो देता है और उसकी बाइक तेजी से स्लिप हो जाती है और वह अपने सिर के बल ही जमीन पर गिर जाता है। पर अच्छी बात यह है कि उस व्यक्ति ने हेलमेट लगाई हुई थी, जिसकी वजह से उससे चोट नहीं लगी और उसकी जान बच गई।

यह वीडियो हेलमेट की जरूरत को बखूबी दर्शाता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा शेयर भी किया जा रहा है। वीडियो में आपने देखा कि वह शख्स कितनी तेजी से गाड़ी चला रहा था। अगर उसने हेलमेट नहीं पहना होता तो शायद ही वह जीवित होता।

एक रिपोर्ट भी यही बताती है कि 42% लोग हेलमेट की वजह से ही सड़क दुर्घटना में बच जाते हैं और यह वीडियो उसका जीता जागता प्रमाण है। यह वीडियो 6 सेकंड का होने के बावजूद भी लोगों में एक आदर्श प्रस्तुत करता है कि अवश्य हेलमेट पहने।
हमारी भी आपसे यही गुजारिश रहेगी कि आप कहीं भी जाए, जरूर हेलमेट पहने और गाड़ी एक निश्चित गति से ही चलाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top