
तूफान की घटना अपने कई देखि है, लेकन आज हम आपको अन्तरिक्ष में आये तेज तूफान के बारे में आपको बताने जा रहे है, चिली में अटाकामा लार्ज मिलिमीटर/सबमिलीमीटर एरे (ALMA) के रिसर्चर्स ने इन हवाओं की खोज की है, जिसमे उन्होंने इसके बारे में बताया है | यह हवाएं बिग बैंग के 80 करोड़ साल बाद दिखाई दीं हैं |
यह हवाए पृथ्वी से 13.1 अरब प्रकाशवर्ष दूर महाविशालकाय ब्लैक होल में तूफा’न के रूप में उठ रही है | बताया जा रहा है की, इससे निकलने वाली हवाएं 11 लाख मील प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं जो की काफी तेज है |
स्पेस न्यूज के मुताबिक चिली में अटाकामा लार्ज मिलिमीटर/सबमिलीमीटर एरे (ALMA) के रिसर्चर्स ने इन हवाओं की खोज की है, और बताया है की, इस तू’फान का आकार हमारे सूर्य के आकार से अरबों गुना अधिक है |
उनका कहना है, की सूर्य से अरबों गुना बड़े ब्लैक होल से निकलने वाले इस तरह के तूफा’न का ये अब तक खोजा गया पहला उदाहरण है, इसके पहले इस तरह की कोई जानकारी नही मिली थी |
ब्लैक होल का द्रव्यमान आकाशगंगा के केंद्र का अनुपात के बराबर होता है, और दोनों एक-दूसरे के विकास के लिए जिम्मेदार हैं | इस तरह की हवाए उसके विकाश में सहयोग करती है |
बताया जाता है की महाविशाल ब्लैक होल भारी मात्रा में मैटर को निगल लेता है, जब यह मैटर ब्लैक होल की ग्रैविटी के कारण तेज गति से बढ़ता है, तब ऊर्जा निकलती है जिससे मैटर बाहर की ओर जा सकता है और इसी से ये हवाएं पैदा होती हैं |
इस तरह की घटना को सुबारू टेलिस्कोप की वाइड-फील्ड की मदद से देखा गया है, जिसमे 13 अरब साल पहले की 100 से ज्याद गैलेक्सी देखी गईं है |
इसमे एस्ट्रोनोमर्स ने खूबसूरत नक्शों के जरिए ब्रह्मांड की एक तारकीय नर्सरी को दिखाया गया है | जहा सितारों का जन्म होता है | इससे ब्रह्मांड की कई विविधता का पता चलता है और अन्तरिक्ष में होने वाले बदलवाओ को देखा जा सकता है |