इस कपल के बैग में से मिला शेर का कटा हुआ सर – उसके साथ करने वाले थे, ऐसा काम, जानकर कांप जाएगी रूह |

कपल के बैग में से मिला शेर का कटा हुआ सर

हम सभी जानते है, की कुछ लोग तांत्रिक क्रिया के लिए कुछ भी करते है | आज हम आपको एक एसी ही घटना के बारे में आपको बताने जा रहे है, जिसने इन दिनों सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है | आज भी कई लोग काला जादू और झाड़-फूंक में विश्वास करते, इसके लिए कई तरह की हरकतों को करते रहते है | इसको लेकर वह तांत्रिकों के चक्कर में पड़ जाते हैं और अपना नुकसान कर बैठते हैं | ऐसा ही यह मामला सामने आया है, जिसमे एक कपल के पास से शेर का कटा हुआ सर मिला है |

पूरा मामला- 

यह घटना . साउथ अफ्रीका के एक कपल की है | इस कपल ने तांत्रिक के चक्कर में पड़कर कुछ ऐसा काम कर दिया, जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस कपल के बैग से पुलिस को एक शेर का कटा हुआ सिर मिला है | द सन की रिपोर्ट के अनुसार, कपल के हावभाव से पुलिस को संदेह हो गया था उसके बाद पुलिस ने एक बिचौलिये के माध्यम से कपल से मीटिंग फिक्स की और कपल को धर दबोचा | इस कपल की पहचान 59 साल के जोसफ मोड़ीमे तथा 54 साल की एमिली मशाबा के रूप में हुई है | इन दोनों ने अपने बैग में शेर का कटा हुआ सिर लेकर तांत्रिक के पास जा रहे थे उस दोरान पुलिस ने इनको गिरफ्तार किए है |

दोनों के खिलाफ राष्ट्रीय पर्यावरण प्रबंधन जैव विविधता अधिनियम 2004 के तहत गिरफ्तार किया गया | इसके बाद पुलिस ने बताया कि शेर के कटे सिर को यह कपल एक तांत्रिक को बेचने जा रहा था, इसके बदले तांत्रिक उन्हें 18 लाख रुपये देने वाला था | तांत्रिक इस सिर से काला जादू की दवा बनाने वाला था, लेकिन पुलिस ने इनसे मिलने से पहले ही इनको गिरफ्तार कर लिया है |

पुलिस कर रही जाँच –

अभी तक पुलिस को इसके बारे में पूरी जानकारी नही मिली है | पुलिस को यह पता नहीं चल पाया है कि कपल को शेर का सिर कहां से मिला था | बता दें कि साउथ अफ्रीका में शेरों की फॉर्मिंग की जाती है और यहा शेरों को पाला भी जाता है | यहा पर शेरों को मारकर उनकी हड्डियां बेच दी जाती है, फिलहाल कपल को अरेस्ट कर मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top