बेहोश होने तक शराब पिया, होश आने पर ज़हर खायी, फिर भी न मारा तो फांसी लगा ली, फिर भी बच गया ज़िंदा

बेहोश होने तक शराब पिया होश आने पर ज़हर खायी फिर भी न मारा तो फांसी लगा ली

यह घटना बेतूल की है | आजकल लोगों की आत्महत्या करके मौत को गले लगाने की बात बहुत ही आम हो गई है | थोड़ी सी परेशानी है कुछ विवाद होने पर लोग फांसी के फंदे पर झूल जाते हैं और मौत को गले लगा लेते हैं | देश में कई ऐसे मामले सामने आते रहते हैं वही बेतूल में रहने वाले एक युवक ने मौत को गले लगाना चाहा पर वह कई बार असफल रहा | अब वह अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है |

बेहोश होने तक शराब पिया होश आने पर ज़हर खायी फिर भी न मारा तो फांसी लगा ली

आपको बता दें कि यह मामला बैतूल से चिचोली थाना इलाके के पाठखेड़ा का बताया जा रहा है | जहां पर युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया| उसने फांसी लगा ली पर वह बच गया हैरानी की बात तो यह हो रही है कि उसमें और भी आत्महत्या के तरीके अपनाए थे जो असफल हुए | अब वह इलाके में चर्चा का विषय बन गया है| आपको बता दें कि युवक ने कई बार आत्महत्या करने की कोशिश की फिर भी उसे जिंदगी बार-बार मौके दे रही थी | वह अब अस्पताल में भर्ती है |

बेहोश होने तक शराब पिया होश आने पर ज़हर खायी फिर भी न मारा तो फांसी लगा ली

इस शख्स का नाम रवींद्र कटारा बताया जा रहा है जिसकी उम्र 35 वर्ष है | युवक खुद की टैक्सी चलाता है आपको बता दें कि शुक्रवार सुबह घर लौटा था और उसने तीन बार खुदकुशी करने का प्रयास किया और वह बच गया पहले उसने खूब शराब पी डॉक्टर ने यह बताया कि रवि ने शराब पी फिर होश आया तब उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया इसके बाद भी युवक बच गया तो उसने उसने फांसी लगाने की सोंची लेकिन वह इसमें भी बच गया | जानकारी के मुताबिक उसकी हालत गंभीर है|

बेहोश होने तक शराब पिया होश आने पर ज़हर खायी फिर भी न मारा तो फांसी लगा ली

युवक के भाई विनोद कटारे के द्वारा बताए गए कि रवि का विवाद उसकी भाभी सीमा के साथ हो गया था | इसके बाद शराब पीकर जहरीला पदार्थ खा लिया और फांसी पर लटक गया | आज अस्पताल में वह जिंदगी और मौत के बीच है | बताया गया कि वह शख्स अपनी ओर से कुछ मदद नहीं कर पा रहा है और उसके इलाज में भी दिक्कत आ रही है| वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top