हाथी जितने नम्र जानवर होते हैं उतने ही गुस्से वाले भी होते हैं, हाथी को धरती का सबसे भारी जानवर कहा जाता है इसका वजन हजार किलो से भी ज्यादा होता है, वैसे तो हाथी जंगल में झुनझुनी रहते हैं और एक दूसरे के साथ काफी मित्रवत व्यवहार करते हैं, परंतु जब अगर उनके बीच किसी बात की तकरार हो जाए टोन की भिड़ंत भी काफी प्रसिद्ध है, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें दो हाथियों को लड़ाई करते दिखाया गया है।
वीडियो की शुरुआत में दिखाया गया है कि दो हाथी आमने सामने ऐसे खड़े हैं जैसे एक दूसरे को चैलेंज कर रहे हैं, अभी एक हाथी आता है और दूसरे को पीछे की तरफ धक्का दे देता है,, अभी पहला हाथी उसे धक्का देते हुए खुले मैदान में ले आता है, वही दोनों के बीच में कैसी लड़ाई होती है, जो कि काफी देर तक चलती है।
दोनों हाथों की यह रेसलिंग वाला वीडियो आईएएस अधिकारी सुधा रमन ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, तथा कैप्शन दिया है “दो हाथियों के बीच कुश्ती ” जानवरों के बीच में अक्सर या लड़ाई अपने प्रभुत्व के लिए होती है या हार्मोन अल परिवर्तन के कारण यह दोनों आपस में भिड़ जाते हैं।
Two elephants arm wrestling in the wild.
This behaviour is common,the reason can be rightly identified if we know the animal it could be a dominance fight by tuskers, or a fight for resouces, or even due to hormonal changes. VC @Srinietv2pic.twitter.com/E4rEN5JJdS
— Sudha Ramen 🇮🇳 (@SudhaRamenIFS) February 4, 2022
इस वीडियो की समय अवधि 1 मिनट 36 सेकंड है, इस वीडियो को अभी तक 3000 से ज्यादा लोगों ने देखा है, तथा सैकड़ों लोगों ने इसे पसंद किया है, वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की.