सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों से संबंधित काफी ज्यादा वीडियोस वायरल होते रहते है, वैसे तो ज्यादातर जानवर बिल्ली तथा कुत्ते ही होते हैं, परंतु अभी सोशल मीडिया पर हाथी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसने काफी लोगों का मन मोह लिया है।
वीडियो में दिखाया गया है कि एक हाथी जिसने अपने माथे तथा पैर और पीठ पर नारंगी रंग का कपड़ा पहना हुआ है, तथा बैकग्राउंड म्यूजिक बज रही है, और हाथी धुन को फॉलो करते हुए गजब का डांस स्टेप दे रहा है, उसकी डांस स्टेप को देखकर और म्यूजिक पर लोगों के पैर खुद ही थिरकने लग रहे हैं। उस डांस को देखकर काफी लोग एकत्रित हो गए हैं वहीं एक दूसरा हाथी भी है जिसे लोग केला खिला रहे हैं। यह पूरा डांस काफी दिल को छू जाने वाला है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर यूट्यूब चैनल Facts MaJa ने शेयर किया है इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा तथा पसंद किया वही अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” नाइस ” वही दूसरे यूजर ने लिखा ” क्यूट हाथी ” इस प्रकार कमेंट सेक्शन में काफी लोगों ने हाथी को के बच्चे तथा हाथी की बढ़ाई की वहीं हार्ड का बनाकर भी सेंड किया।
View this post on Instagram
आपको यह वीडियो कैसा लगा हमें कमेंट के जरिये अवश्य बताये। हम आपके जवाब की प्रतीक्षा करेंगे।