नन्हे से बच्चे के खिलखिला कर हसने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

hasana

नन्हे से बच्चे का हंसना लोगों को भा गया.. वायरल हो रहे वीडियो पर लोगों ने दिया शानदार रिएक्शन

बच्चों की मनमोहक अदाएं सभी को खूब भाती हैं। उनका खिलखिला कर हंसना उनका रोना भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेता है और लोग उनके रोने को भी खूब एंजॉय करते हैं। छोटे बच्चे दुनियादारी सच, झूठ, लोभ, क्रोध, बेईमानी जैसी चीजों से परे होते हैं। उनके पास केवल प्यार और कोई चीज नहीं होती है। इसीलिए बच्चों को भगवान का औंदा दिया जाता है।

छोटी उम्र में बच्चे केवल खेलना कूदना इन्हीं सब का आनंद लेते हैं और इनके आनंद में बड़े भी खूब आनंद लेते हैं। ऐसा ही बच्चे से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है।‌ यह वीडियो बेहद ही मजेदार है। जिसे देख कर आप खुद हंस देंगे।

इस वीडियो में आप एक छोटे से बच्चे को हंसते देखेंगे। उसकी हंसी देखकर ही किसी को हंसी आ जाए। वीडियो में आप देखेंगे तो बच्चे का पिता उसे कुछ खिला रहा है, वह जैसे ही बच्चे की ओर चम्मच बढ़ाता है बच्चा जोर जोर से हंसना शुरू कर देता है। उसकी हंसी देख उसका पिता भी खुद की हंसी नहीं रोक पाता है। उसके बाद बच्चा जब थोड़ा शांत होता है तो वह फिर से उसकी ओर चम्मच बढ़ाते है लेकिन बच्चा एक बार फिर खिलखिला कर हंसते लगता है। हंसी इतनी क्यूट है कि कोई उस पर मोहित हो जाए।

इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- एक शौक बेमिसाल बनाएं रखो बच्चों जैसे खुलकर हंसा करो। 32 सेकेंड के इस वीडियो पर 25,000 से अधिक व्यूज आए हैं, तो 18000 से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है। इस शानदार वीडियो पर यूजर ने भी शानदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- जिंदगी यही है, तो दूसरे यूजर ने लिखा है मन में बचपन रहना चाहिए हर हुनर सीखा जा सकता है। इस वीडियो पर ज्यादातर लोगों ने इस कमेंट को बेहतर माना है कि सबसे कठिन है वरना हंसना तो हर कोई इसी तरह चाहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top