काबुल में तालिबानी राज के दोरान मंदिर में गूंजा ‘हरे रामा-हरे कृष्णा’, देखें VIDEO |

काबुल के मंदिर में गूंजा 'हरे रामा-हरे कृष्णा'

अफगानिस्तान की स्थिति को हम सभी जानते है | तालिबान के कब्जे के बाद से ही अल्पसंख्यकों के बीच डर और खतरे का माहौल बना हुआ है। यहा पर कई कत्ले आम की घटना को देखा जा सकता है, इसी बिच इन दिनों एक विडियो वाइरल हो रहा है, जिसमे आप देख सकते है, की काबुल के एक मंदिर में हरे रामा हरे कृष्णा गूंजा है | इस बार यह विडियो देखने के बाद कहसकते है, की इसने डर को थोड़ा कम जरूर किया है। आपको बता दे की नवरात्रि के दौरान काबुल के एक मंदिर में हिंदू समुदाय के लोगों ने ‘हरे रामा-हरे कृष्णा’ का भजन गाया, और इसक वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है।

यह विडियो काबुल के असमाई मंदिर का बताया जा रहा है, काबुल हिन्दू लोग भी रहते है, जहां हिंदुओं ने कीर्तन और जागरण किया था | पत्रकार रविंदर सिंह रॉबिन ने अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से ‘हरे-रामा, हरे-कृष्णा’ गाते हुए हिंदुओं का वीडियो भी ट्वीट किया है।

विडियो को शेयर करते हुए लिखा है, की सोमवार रात हिंदु समुदाय के लोगों ने काबुल के प्राचीन असमाई मंदिर में नवरात्रि का त्योहार मनाया उसके बाद वह पर कीर्तन और भजन किये गये है । रविंदर सिंह रॉबिन के मुताबिक, इन हिंदुओं ने भारत सरकार से मांग की है कि बढ़ती आर्थिक और सामाजिक मुसीबतों की वजह से उन्हें जल्द से जल्द वहां से निकाला जाए। अभी भी काबुल से कई लोग बहार निकलना चाहते है |

अभी अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था सबसे खराब दौर में चल रही है, वह की स्थति ठीक नही है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top