सोशल मीडिया पर आपने कई तरह के काफी डॉग्स के वीडियोज देखे होंगे जो उनकी शरारत और मस्ती से भरे होते है, लेकिन आज हम आपको एक डॉग्स के बारे में बता रहे है जिसने उसके मालिक को अलग तरह से जन्मदिन की बधाई दी है | आज सोशल मीडिया पर सभी लोग इस डॉग की काफी तारीफ कर रहे है | इन दिनों सोशल मीडिया पर डॉग्स का यह वीडियो काफी वाइरल हो रहा है | हम सभी जानते है की लोग डॉग्स को अपने घर में पालते हैं और उनको रखते है | घर में रहते-रहते घर के सदस्यों का डॉग्स से काफी लगाव हो जाता है और वह एक दुसरे के अच्छे दोस्त भी बन जाते है | कई बार डॉग्स ऐसी हरकत कर देते हैं, जिसको देखने के बाद आपके चेहरे पर स्माइल आना स्वाभिविक है | ऐसा ही कुछ आपको इस वीडियो में देखने को मिल रहा है |
इस समय जो वीडियो सामने आ रहा है, उसमें एक डॉग अपनी मालकिन के जन्मदिन पर उसको विश करता दिख रहा है | उसका यह तरीका लोगो को काफी पसंद भी आ रहा है | जब से ये वीडियो सामने आया है तब से ये इंटरनेट पर छाया हुआ है | आपको बता दे की इस वीडियो को अरुणिमा द्वारा फेसबुक पर शेयर किए गए इस वीडियो में उनकी मां के लिए बर्थडे पार्टी की झलक दिखाई दे रही है | क्लिप में कुछ सेकंड के बाद, जब उसकी मां ने जन्मदिन के केक पर मोमबत्तियां फूंक दीं, तो आसपास के लोग ताली बजाने लगे उसके बाद वह मोजूद डॉग भी अपने मालिक को जन्मदिन की बधाई देने के लिए खुशी से ताली बजाने की कोशिश करता उसका यह वीडियो इस समय लोगो को काफी पसंद आ रहा है |
देखें वीडियो –
इस डॉग्स के विडियो को अभी तक 600k से अधिक बार देखा जा चुका है और इस पर लोगो की काफी प्रतिक्रियाएं मिली हैं | वीडियो के एडमिन ने कैप्शन में लिखा- किसने कहा कि वह ताली नहीं बजा सकता | इस वीडियो पर लोगों ने हजारों कमेंटस किए हैं और लोगो ने उन्हें जन्मदिन की भी ढेर सर्री शुभकामनाएं दी हैं |
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- कमाल का डॉग है वही एक अन्य यूजर ने लिखा- हैप्पी बर्थडे आंटी, आपका डॉग बेहद ही प्यारा है | आप भी इस विडियो को देख सकते है और अपनी प्रतिक्रिया दे सकते है |