सोशल मीडिया पर आजकल बच्चों के काफी वीडियोस वायरल होते रहते हैं, जिसमें कई बार बच्चों के ऐसे भी वीडियो देखने को मिलते हैं, जिससे कि हर व्यक्ति अनजान होता है, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्ची ने अपने छुपे हुए गुण को लोगों के सामने पेश किया।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक छोटी सी बच्ची जिसके मम्मी पापा संगीत का रियाज कर रहे हैं, तभी उनकी एक छोटी सी बच्ची वहां पहुंच जाती है, वह अपने मम्मी पापा के संग रामायण के 1 दोहे को इतनी सुर में गाती है कि सुनने वाला अचंभित हो जाता है उसे लगता है कि यह बच्ची भी विधिवत रोज रियास करती होगी।
इस वीडियो को सोशल मीडिया यूट्यूब में Decade Trend ने शेयर किया है, इस वीडियो को अभी तक 22000 लोगों ने देखा तथा करीब 600 लोगों ने पसंद किया, वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” सुर ताल का इस बच्ची को अभी से इतना ज्ञान है या बड़ी होकर अपने मां-बाप का नाम जरूर रोशन करेगी।
इस नन्ही गुड़िया को कृपया विधिवत तरह की शिक्षा दिलाया जाए ” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ” इस नन्ही गुड़िया को( मां सरस्वती ) को चरण स्पर्श ” इस तरह से काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में उस नन्ही बच्ची को मां सरस्वती का रूप मानते हुए चरण स्पर्श किया।