गुस्साए सांड के ऊपर भारी पड़े सरदार जी, सांड के साथ जो किया, वीडियो वायरल

sand par bhari pada

सोशल मीडिया पर जानवरों से संबंधित काफी वीडियोस वायरल होते रहते हैं, जिसमें कई बार भयानक भयानक जानवरों को भी लोगों को कंट्रोल करते दिखाया जाता है, ऐसा ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक गुस्साए हुए सांड को दिखाया गया है, जिसके संग एक सरदार जी ने बहुत बड़ा कदम उठाया।

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक गुस्सैल साड खड़ा है जिसके पास एक सरदारजी जाते हैं पहले उसके पीठ पर हाथ फेर कर उस पर प्यार जताते हैं फिर थोड़ी देर के बाद उसके पीठ पर आराम से बैठ जाते हैं, उनकी यह हरकत देखकर सभी को आश्चर्य होता है तथा इसी के संग लगता है कि शायद अब सांड कोई प्रतिक्रिया करेगा , परंतु ऐसा कुछ भी नहीं होता और सरदार जी आराम से उस गुस्सैल सांड के पीठ पर बैठे नजर आते हैं।

इस वायरल वीडियो को यूट्यूब चैनल ने Decade Trend ने शेयर किया है। इस वीडियो को अभी तक50 हजार लोगों ने देखा तथा करीब 500 लोगों ने पसंद किया है, वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” ऐसा और कोई मत ट्राई करना क्योंकि सरदार जी की किस्मत अच्छी थी ” वहीं दूसरी यूजर से लिखा ” यह तो लगता है प्यार का भूखा था

उसे आज तक ऐसा प्यार करने वाला शायद नहीं मिला ” इस तरह से काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में उस सरदार जी की किस्मत की सराहना की तथा वही साड के किस्मत में आज तक शायद प्यार नहीं मिला ऐसा भी कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top