शादी के समय में कई तरह की रस्मे आपको देखने को मिलती है। जिसमे एक रस्म जूता चुराई की होती है, इसी से जुड़ा एक शादी का वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे है। जिसमे आप देख सकते है की किस तरह से एक साली ने जीजा से पैसे लेने के लिए मना कर दिया।
शादी में जूता चुराई की रस्म हमारे यहां बहुत खास तरिके से होती है। जिसका लोग बेहद इंतजार करते रहते हैं, शादी में वरमाला से लेकर, मंडप में सिंदूर, सात फेरे और जूता चुराई रस्म को लोग देखना पसंद करते हैं। हालांकि, जूता चुराई रस्म ऐसा है, जिसमें दूल्हे के जूतों को साली चुराती है और उसे वापस देने के लिए तोहफे में गिफ्ट या पैसे लेती हैं। उसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वाइरल हो रहा है। जिसमें साली को जूता चुराई रस्म में कम पैसे मिलने पर गुस्सा जाती है फिर देखिये वह क्या करती है।
पैसे कम दिए जाने पर गुस्सा हुई साली
इस वीडियो में जब साली अपने जीजा के जूतों को वापस करने के लिए आती है, तो दूल्हे ने उसे उसके मांगे गए पैसे से कम दिए। इस पर साली बेहद गुस्सा हो गई और पैसों को गिनने के बाद वापस कर दिया। जीजा और साली के बीच ऐसी नोंक-झोंक लोगों को बेहद पसंद आती है, इस कारण यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वाइरल हो रहा है।
View this post on Instagram
जीजा और साली का यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है, इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शैस्ता खान नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। वीडियो को अभी तक 23 हजार से ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चूका है। इस पर कई लोगो ने अलग अलग कमेंट दिए है।