जयमाला पहनाते ही खुशी नहीं छुपा पाए दूल्हा-दुल्हन, स्टेज पर ही डांस से बिखेर दिए जलवे- देखें वीडियो

viral groom and bride video

आजकल शादी का सीजन चल रहा है इसमें हमें सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियोस देखने को मिलते हैं, जिसमें कई बार दूल्हे तथा दुल्हन के संग बारातियों को खास अंदाज में भी देखा जाता है, वही आजकल की शादियों में हर मौकों को खास बनाया जाता है, जिसमें कई बार दूल्हे दुल्हन की खुशी साफ नजर आती है ऐसा ही कुछ वीडियो हमें सोशल मीडिया पर देखने को मिला जिसमें जय माल के बाद दूल्हे दुल्हन की खुशी साफ झलक रही है।

dulha dulhan viral video

जयमाला पहनाते ही खुशी नहीं छुपा पाए दूल्हा-दुल्हन

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि शादी में जमाल की सेरेमनी है जैसे जमाल सेरेमनी संपन्न होता है दूल्हा तथा दुल्हन अपनी जगह से उठते हैं और सलमान खान के गाने “तनु ले कर जावा ” पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं शादी में मौजूद सारे लोग अचंभित हैं सारे गेस्ट इस बात से हैरान हैं कि क्या हो रहा है परंतु डांस के दौरान साफ दिखाई पड़ रहा है कि दूल्हा तथा दुल्हन काफी खुश भी है और डांस में माहिर नहीं है, परंतु वह इस पल को जीना चाहते हैं इंजॉय करना चाहते हैं इसलिए उन्हें जिस तरह से भी डांस आ रहा है वह कर रहे हैं।

आइये देखते है वायरल वीडियो 

दूल्हा तथा दुल्हन का इस तरह से स्टेज पर चढ़कर नाचना लोगों को काफी भा रहा है इस वीडियो को हम Witty – wedding नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट के पेज पर देख सकते हैं इस वीडियो को अपलोड करने के बाद कैप्शन में लिखा गया है “जब आप अपनी शादी को पूरी तरह इंजॉय करना चाहे ” इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा वहीं हजारों लोगों ने पसंद भी किया इसी के साथ काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में हार्ड वाला तथा हंसने वाला वीडियो को लाखों लोगों ने देखा वही हजारों लोगों ने पसंद भी किया इसी के साथ काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में हार्ड वाला तथा हंसने वाला इमोजी भी बनाकर सेंड किया

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top