डांस करने के लिए आपकी उम्र की कोई सीमा नही होती है | अगर आपको लगता है की इसके लिए उम्र बाधा हो सकती है, तो आपको इस 63 साल की रवि बाला शर्मा उर्फ डांसिंग दादी से प्रेरणा लेनी चाहिए जिनका डांस वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वाइरल हो रहा है | आपको बता दे की इस समय सोशल मीडिया पर इन दिनों ‘डांसिंग दादी’को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. यह नए-पुराने गानों पर डांसर दादी के एनरजेटिक ठुमकों ने सबका दिल जीत लिया है | इनके वीडियो को लोग काफी पसंद भी कर रहे है | आज सोशल मीडिया पर यह दादी स्टार बन गई हैं, हाल ही में सारा अली खान का सॉन्ग चका चक आउट हुआ है, जिसपर दादी ने जबर्दुस्त ठुमके लगाए हैं | उनका ये डांस वीडियो सभी को बेहद पसंद आ रहा है और इसे काफी देखा जा रहा है |
कोन है, यह दादी
आपको बता दें उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जन्मी रवि बाला वर्तमान में मुंबई में अपने बेटे के साथ रहती हैं और यह एक सरकारी स्कूल में म्यूजिक टीचर है और वह बच्चो की म्यूजिक सिखाती है | उन्होंने बचपन में कथक, गायन और तबला बजाना अपने 96 वर्षीय पिता शांति स्वरूप शर्मा से सीखा |
उनके इस नए वीडियो में आप देख सकते है, की वह रंग की खूबसूरत साड़ी में दिखाई दे रही हैं जो सारा अली खान के सॉन्ग पर डांस कर रही हैं | इसमे खास बात यह है, की वो इस सॉन्ग के हुक स्टेप बखूबी निभा रही हैं और उनके फेस एक्सप्रेशन वाकई में कमाल के है |
अभी तक उनके इस डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर 3 लाख से अधिक बार देखा जा चूका है | रवि बाला शर्मा ने अपना ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसके बाद से यह काफी वाइरल हुआ है |
View this post on Instagram
आपको बता दें रवि बाला शर्मा इंटरनेट पर काफी फेमस हैं और उन्हें कई लोग फोलो करते है | इंस्टाग्राम आकाउंट पर अक्सर अपने डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं, इंस्टाग्राम पर 1 लाख से भी ज्यादा लोग उन्हें फॉलो कर रहे है और यह संख्या लगातार बढ़ रही है |
उन्हें एक वर्सटाइल डांसर होने के नाते आप उन्हें लोक गीतों, बॉलीवुड नंबरों के साथ-साथ भांगड़ा सभी डांस फॉर्म पर अच्छे तरह से आता है, जिहे वह बखूबी कर लेती है |
सेलिब्रिटीज भी देख चुक है उनके डांस
उनके डांस को कई सेलिब्रिटीज जिसमे दिलजीत दोसांझ, इम्तियाज अली और टेरेंस लुईस ने सोशल मीडिया पर उनके वीडियो को शेयर और लाइक कर चुके है | उनके अब वायरल हो रहे वीडियो पर काफी रिएक्शंस भी देखने को मिल रहे हैं | आप भी इनके इस डांस वीडियो को देख सकते है और आपनी राय दे सकते है |