सोशल मीडिया पर कई तरह के विडियो को आप देख सकते है जो बहुत ही लाजवाब होते है | कुछ विडियो किसी की निजी जिन्दगी के पलो को दर्शाते है और यह पल इंटरनेट पर काफी वाइरल हो जाते है जिसके बाद यह सभी लोगो को काफी पसंद भी आते है |
अपने नए कपल्स के प्यार भरे वीडियोस कई बारे देखे होगे लेकिन इन दिनों एक ओल्ड कपल का विडियो वाइरल हो रहा है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है | इंटरनेट पर वायरल यह वीडियो महज 7 सेकंड का है, लेकिन लोगो को इन्हें देखना काफी मजेदार लग रहा है |
सभी जानते है, की प्यार की कोई उम्र नहीं होती, कब और कहां किससे आंखें चार हो जाए, यह किसी को पता नहीं होता। कई बार लोग सामने वाले को इजहार करने में ही महीनों निकाल देते हैं। ऐसे में एक दादी खुलेआम अपने प्यार का इजहार करते हुए देखि जा सकती है | इस वीडियो में दादी के एक्सप्रेशन लोगो का दिल जीत रहे है।
विडियो में आप देख सकते है की, किस प्रकार से दादी अम्मा अपने पास बैठे उनके पति को किस कर देती है उसके बाद दादू को जैसे ही इसका अहसास होता है बेचारे शर्म से अपना मुँह नीचे झुका लेते है लोगो को इनके प्यार करने के इस तरीके को काफी पसंद किया जा रहा है |
View this post on Instagram
दादी अम्मा का यह प्यारा विडियो इंस्टाग्राम पर kethamma__avva नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस विडियो को अभी तक कई बार देखा जा चूका है, अब तक 60 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वहीं, यूजर्स लगातार इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इस पर कई तरह के कमेंट देखने को आपको मिलेगे, एक यूजर ने लिखा है, विडियो को देखकर लिखा है की “सच्चे प्यार का कभी अंत नहीं होता।” वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट किया है कि “सच्चे प्यार की उम्र नहीं होती।” वह इस वीडियो में आप देख सकते है | आप भी ओस दिलचस्प विडियो को देख सकते है |