सोशल मीडिया पर बच्चों से संबंधित काफी वीडियोस वायरल होते रहते, जिसमें कई बार उनकी शरारतो से भरा वीडियो होता है तो कई बार ऐसा कुछ जिसे देखने के बाद काफी हैरानी होती है, ऐसा ही एक वीडियो यूट्यूब चैनल पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद बच्चे की बुद्धि पर काफी आश्चर्य हो रहा है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक बच्चा जिसकी उम्र ज्यादा से ज्यादा 4 या 5 साल की होगी, उसने अपनी पिता की डांट खाने के बाद पूरी G. K की किताब ही रट ली , भारत से संबंधित जितने भी प्रश्न जैसे कि भारत की राष्ट्रभाषा क्या है, या फिर आदमी के शरीर में कितनी हड्डियां होती है या भारत में सबसे ज्यादा बारिश कहां होती है, पहली रेल ट्रेन कब और कहां के बीच शुरू हुआ या फिर भारत में पहला इंग्लिश स्कूल किस राज्य में है इस तरह के काफी प्रश्नों का जवाब वह मिनटों में दे रहा था। बच्चे का इस तरह से जवाब देना काफी हैरान कर देने वाला था।
इस वीडियो को यूट्यूब चैनल पर न्यूज़ ट्रेंड में अपलोड किया, वही करीब 7000 लोगों ने इस वीडियो को देखा तथा 400 लोगों ने पसंद किया है। वही काफी लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने कहा’ बच्चे का दिमाग एक कैनवस की तरह होता है, जिसमें माता-पिता जैसा रंग भरना चाहे वैसा चित्र उभर कर आता है ‘ वही यह कहानी यूज़र ने लिखा ” वाह” वही काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन हुए शाबाशी भरे इमोजीस बनाकर सेंड किया।