मिलिए इस अनोखी माँ से, जो अपने बच्चे को बिना हाथों के भी दे रही है ममता का सुख। जी रही है परफेक्ट लाइफ।

बिना हाथों के भी बेटी को दे रही हैं परफेक्ट लाइफ

कहते है की हर जगह पर भगवान नही आ सकता है, इसलिए उसने माँ बनाई जो हर समय अपने बच्चो का विशेष ध्यान रखती है | फिर चाहे वह किसी भी परिस्थिति में क्यों ना हो वह अपना सारा काम करती है | आज हम आपको एक एसी ही माँ के बारे में बताने जा रहे है |
यह माँ बेल्जियम की रहने वाली सारा तलबी है |

बिना हाथों के भी बेटी को दे रही हैं परफेक्ट लाइफ

आपको बता दे की सारा जन्म से विकलांग है, उसके दोनों हाथ नही है और उसकी एक छोटी बच्ची भी है | उसके दोनों हाथ नहीं होने के बाद भी वह अपना सारा काम कर लेती है | घर का सारा काम अपने पैरों से करती है। और उसकी दो साल की बेटी की भी पूरी जिम्मेदारी उसने संभल राखी है |

बिना हाथों के भी बेटी को दे रही हैं परफेक्ट लाइफ
सारा की उम्र 38 साल है। वह ब्रुसेल्स, बेल्जियम की रहने वाली हैं। विकलांग होने के बाद भी उन्होंने इसे कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। जीवन में आगे बढ़ने के लिए उन्हें हर तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन वह आज सभी काम आसानी से करती है |

बिना हाथों के भी बेटी को दे रही हैं परफेक्ट लाइफ
हाथों के बिना, वह अपने पैरों से घर की सभी जिम्मेदारियां को बखूबी संभालती हैं, इसके साथ ही वह अपने बच्चे ‘लिलिया’ का भी अच्छे से ख्याल रखती हैं। उन्होंने अपनी बेटी के साथ सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरे शेयर की है जिसमे उनकी ममता साफ दिखाई दे रही है | वह अपनी बेटी को पेरो से खाना खिलने के साथ ही वह उसके साथ खेलती भी दिखाई दे रही है |

बिना हाथों के भी बेटी को दे रही हैं परफेक्ट लाइफ
आज उसकी सभी लोग बड़ी तारीफ कर रहे है और जिस तरह से से वह अपने बच्चे का ख्याल रख रही है, उसकी ममता को देख लोग बहुत खुश है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top