क्लास में लड़की का हाईवोल्टेज ड्रामा, टीचर को जड़ दिया थप्पड़, Video हुआ वाइरल

क्लास में लड़की का हाईवोल्टेज ड्रामा टीचर को जड़ दिया थप्पड़

कोरोना वायरस के केस कम होने के साथ साथ दोबारा से स्कूल कॉलेज खुल गए हैं, ऐसे में सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो सामने आ रहे है | ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमे एक लड़की अपने टीचर को क्लास के दोरान चाँटा मार देती है | इस वीडियो में आप देख सकते है, की स्टूडेंट गुस्से में न सिर्फ टीचर को गाली देती है बल्कि उसे मारती भी है। जब यह सब हो रहा होता है तब क्लास के दूसरे बच्चे इस पूरी घटना को मोबाईल कैमरे में रिकॉर्ड कर लेते हैं और इसको वाइरल कर देते है |

क्लास में लड़की का हाईवोल्टेज ड्रामा टीचर को जड़ दिया थप्पड़

स्टूडेंट ने क्लासरूम में किया जमकर हंगामा

आपको बता दे की यह पूरा मामला अमेरिका के टेक्सास के फ़ोर्थ वर्थ की कास्टलेबेरी हाई स्कूल का है। जब यहा पर क्लास चल रही थी, उस दौरान स्टूडेंट किसी बात को लेकर टीचर पर गुस्सा हो जाती है। उसके बाद वह अपनी सीट से उठकर टीचर के पास जाती है और उस पर बरसने लगती है। इस दौरान वह टीचर को गाली भी देती है |

क्लास में लड़की का हाईवोल्टेज ड्रामा टीचर को जड़ दिया थप्पड़
उसके बाद आप देख सकते है की, क्लासरूम में टीचर की डेस्क पर रखा फोन उठाती है उसके बाद फोन लगाने की कोशिश करती है, और जब टीचर पास आती है, तो फ़ोन को फेंक देती है | बताया जा रहा है की इस दोरान वह अपनी अपनी मां को कॉल करना चाहती है। जब टीचर उसे फोन यूज करने से मना करती है तो वह टीचर को दूर भगा देती है और उससे बहस करने लगती है |

टीचर को दी गाली

स्टूडेंट टीचर के साथ बदसलूकी करती है इसके साथ ही वह उन्हें गालीया भी देती है | वह टीचर की नस्ल पर भी टिप्पणी करती है। इस पूरी घटना के दौरान टीचर बड़ी ही शांत दिखाई देती है। उनके इस शांत व्यवहार की हर कोई तारीफ कर रहा है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल प्रशासन भी हरकत में आ गया और उन्होंने इस पुरे मामले की जांच करने का वादा किया।

उन्होंने कहा कि “हम टीचर के शांत व्यवहार के लिए हम सराहना करते हैं। पूरी घटना के दौरान हम टीचर और उसकी प्रतिक्रिया का मजबूत शब्दों में समर्थन करते हैं | शिक्षिका के खिलाफ उत्पीड़न, नस्लवाद और हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेंगे। यदि इसमे छात्र दोषी पायी जाती है तो उसको स्कूल से निष्काषित कर दिया जाएगा |
वीडियो के वाइरल होने के बाद इसे काफी लोगो द्वारा देखा गया है और सभी टीचर के शांत व्यवहार की तारीफ कर रहे है | वीडियो को अभी तक ट्विटर पर 27 लाख लोग देख चुके हैं और लगातार यह देखा जा रहा है | कई लोग ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी है और इस तरह के व्यवहार की निंदा भी की है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top