बस में सफर कर रही युवती को मिला नोटों से भरा बैग, किसान को उसका बेग लौटाकर पेश की मिसाल ।

पुलिस को सौंपे गए पैसों से भरा बैग बरामद

आज लोगो को यदि कुछ पैसे भी मिल जाते है, तो वह उसे लौटाने के बारे में सोचता है। और हो सकता है की, कुछ लोग इन पेसो को लौटाए भी नहीं। लेकिन हम आपको आज मध्य प्रदेश के बैतूल की लड़की के बारे में बताने जा रहे है, जिसने एक ईमानदारी की ऐसी मिसाल पेश की है, जिसके सुनकर सभी उसकी तारीफ कर रहे है।

girl honesty bag found full of money handed over to police
आपको बता दे की इस युवती को बस में सफर करने के दौरान एक लाख बीस हजार रुपये से भरा बैग मिला जिसे युवती ने पुलिस को सौंप दिया।

girl honesty bag found full of money handed over to police

आपको बता दे की बिरुल बाज़ार निवासी किसान राजा रमेश साहू अपनी गोभी की फसल भोपाल बेचकर लौट रहा था, उसका यह बैग, वैष्णवी बस में छूट गया था। उसी बस में सफर कर रही पोहर निवासी रीता को यह बैग मिला जिसे देखने पर उसमें एक लाख बाइस हजार रुपये रखे मिले। उसके बाद उसने उस बेग को उठाया और पुलिस को सौंप दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top