आज लोगो को यदि कुछ पैसे भी मिल जाते है, तो वह उसे लौटाने के बारे में सोचता है। और हो सकता है की, कुछ लोग इन पेसो को लौटाए भी नहीं। लेकिन हम आपको आज मध्य प्रदेश के बैतूल की लड़की के बारे में बताने जा रहे है, जिसने एक ईमानदारी की ऐसी मिसाल पेश की है, जिसके सुनकर सभी उसकी तारीफ कर रहे है।
आपको बता दे की इस युवती को बस में सफर करने के दौरान एक लाख बीस हजार रुपये से भरा बैग मिला जिसे युवती ने पुलिस को सौंप दिया।
आपको बता दे की बिरुल बाज़ार निवासी किसान राजा रमेश साहू अपनी गोभी की फसल भोपाल बेचकर लौट रहा था, उसका यह बैग, वैष्णवी बस में छूट गया था। उसी बस में सफर कर रही पोहर निवासी रीता को यह बैग मिला जिसे देखने पर उसमें एक लाख बाइस हजार रुपये रखे मिले। उसके बाद उसने उस बेग को उठाया और पुलिस को सौंप दिया।