- सोशल मीडिया पर इन दिनों मेट्रो स्टेशन का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे एक सीआईएसएफ के जवान ने एक लड़की को पटरियों के बीच से निकलकर उसे सुरक्षित बचाया है। उस समय लड़की के फटे कपड़े देखकर एक सीआईएसएफ का जवान अपनी वर्दी उतारकर उस लड़की की अस्मत को ढंक देता है। यह वीडियो इस समय लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
जान बूझकर ट्रेन के आगे कूदी थी युवती
आपको बता दे की यह घटना पिछले सप्ताह मंगलवार 3 अगस्त की है। जिसमे मेट्रो की ब्लू लाइन के जनकपुरी वेस्ट मेट्रो स्टेशन पर एक युवती खुदकुशी करने के इरादे से मेट्रो ट्रेन के सामने कूद गयी थी। लेकिन इससे पहले कि वह ट्रेन की चपेट में आ पाती, ट्रेन ड्राइवर ने उस लड़की को देख लिया और तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए गए, लेकिन तब तक युवती का पैर और कमर के नीचे का कुछ हिस्सा ट्रेन की चपेट में आ गया था, इसके कारण वह जख्मी हो गई थी। ट्रेन के बिच आने से उसके कपड़े भी ट्रैक और ट्रेन के बीच में फंस गए थे।
सीआईएसएफ के जवान ने बचाया
इस घटना में सीआईएसएफ की क्विक रिएक्शन टीम उस समय प्लेटफॉर्म पर चेकिंग कर रही थी। ट्रेन के रुकते ही सुरक्षाकर्मी तुरंत युवती की जान बचाने के लिए ट्रैक पर कूद पड़े। उसके बाद लड़की को ट्रेन के निचे से निकाला गया। मौके पर मौजूद सीआईएसएफ के कॉन्स्टेबल नवकिशोर नायक ने फौरन अपनी वर्दी उताकर लड़की के ऊपर डाली और उसे ढंका। जिसके बाद लोग फौरन युवती को उठाकर प्लैटफॉर्म पर लाए।
सीआईएसएफ के जवान की हो रही तारीफ
लड़की की पहचान पालम के राज नगर इलाके की रहन वाली निशा उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई है। उनके कुछ अन्य साथियों ने डीएमआरसी और सीआईएसएफ के सीनियर अधिकारियों को भी इस घटना की सूचना दे दी, उसे फौरन एंबुलेंस बुलाकर युवती को इलाज के लिए माता चानन देवी अस्पताल ले जाया गया। युवती की हालत गंभीर बनी हुई थी जिसके लिए वह अभी बयान नहीं दे पायी है।
वायरल हुआ वीडियो
WARNING: graphic content !
Watch how @CISFHQrs commandos rescued a woman who’d jumped on metro tracks at Janakpuri metro station.One jawan even takes out his shirt to cover the woman. She’s being carried between two trains.
Truly appreciable!@HMOIndia@OfficialDMRC@CNNnews18 pic.twitter.com/N9YlYgs0sc— Anvit Srivastava (@AnvitSrivastava) August 3, 2021
जिन लोगो ने भी यह वीडियो मीडिया पर देखा है, उन सभी ने उस जवान की काफी तारीफ की है। उसने लड़की की अस्मत और जान दोनों बचायी है जिसके लिए उसे इनाम देने की भी बात कहि जा रही है।