मेट्रो ट्रेन के नीचे आई लड़की के कपड़े फटे, तब CISF जवान ने अपनी वर्दी पहनाकर उसकी अस्मत और जान बचायी – देखे वीडियो

  1. सोशल मीडिया पर इन दिनों मेट्रो स्टेशन का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे एक सीआईएसएफ के जवान ने एक लड़की को पटरियों के बीच से निकलकर उसे सुरक्षित बचाया है। उस समय लड़की के फटे कपड़े देखकर एक सीआईएसएफ का जवान अपनी वर्दी उतारकर उस लड़की की अस्मत को ढंक देता है। यह वीडियो इस समय लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

 

जान बूझकर ट्रेन के आगे कूदी थी युवती

girl came under delhi metro train cisf jawan saved her life and wearing her uniform

आपको बता दे की यह घटना पिछले सप्ताह मंगलवार 3 अगस्त की है। जिसमे मेट्रो की ब्लू लाइन के जनकपुरी वेस्ट मेट्रो स्टेशन पर एक युवती खुदकुशी करने के इरादे से मेट्रो ट्रेन के सामने कूद गयी थी। लेकिन इससे पहले कि वह ट्रेन की चपेट में आ पाती, ट्रेन ड्राइवर ने उस लड़की को देख लिया और तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए गए, लेकिन तब तक युवती का पैर और कमर के नीचे का कुछ हिस्सा ट्रेन की चपेट में आ गया था, इसके कारण वह जख्मी हो गई थी। ट्रेन के बिच आने से उसके कपड़े भी ट्रैक और ट्रेन के बीच में फंस गए थे।

सीआईएसएफ के जवान ने बचाया

girl came under delhi metro train cisf jawan saved her life and wearing her uniform

इस घटना में सीआईएसएफ की क्विक रिएक्शन टीम उस समय प्लेटफॉर्म पर चेकिंग कर रही थी। ट्रेन के रुकते ही सुरक्षाकर्मी तुरंत युवती की जान बचाने के लिए ट्रैक पर कूद पड़े। उसके बाद लड़की को ट्रेन के निचे से निकाला गया। मौके पर मौजूद सीआईएसएफ के कॉन्स्टेबल नवकिशोर नायक ने फौरन अपनी वर्दी उताकर लड़की के ऊपर डाली और उसे ढंका। जिसके बाद लोग फौरन युवती को उठाकर प्लैटफॉर्म पर लाए।

सीआईएसएफ के जवान की हो रही तारीफ

लड़की की पहचान पालम के राज नगर इलाके की रहन वाली निशा उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई है। उनके कुछ अन्य साथियों ने डीएमआरसी और सीआईएसएफ के सीनियर अधिकारियों को भी इस घटना की सूचना दे दी, उसे फौरन एंबुलेंस बुलाकर युवती को इलाज के लिए माता चानन देवी अस्पताल ले जाया गया। युवती की हालत गंभीर बनी हुई थी जिसके लिए वह अभी बयान नहीं दे पायी है।

वायरल हुआ वीडियो

जिन लोगो ने भी यह वीडियो मीडिया पर देखा है, उन सभी ने उस जवान की काफी तारीफ की है। उसने लड़की की अस्मत और जान दोनों बचायी है जिसके लिए उसे इनाम देने की भी बात कहि जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top