सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के वीडियोस अपलोड करते रहते हैं, जिसमें से कुछ तो काफी मजेदार होते हैं और कुछ जीवन में प्रेरणा दे जाते हैं, ऐसे ही एक हरियाणा कि अंबाला की रहने वाली नेशनल लेवल की जिम्नास्ट है जिनका नाम पारुल अरोड़ा है। वह महिलाओं को प्रभावित करने के लिए अक्सर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियोस बनाकर वायरल करती रहती हैं।
कुछ दिन पहले उन्होंने साड़ी पहनकर जिम्नास्ट करते हुए एक वीडियो अपलोड किया, जिससे काफी महिलाएं प्रभावित हुए और संग उन्हें यह भी लगा कि किसी भी काम करने के लिए साड़ी पहनना एक बाध्यता नहीं है, उनकी इस वीडियो को काफी लोगों ने सराहा यहां तक की फिल्मी हस्तियों ने भी इस वीडियो पर काफी ज्यादा कमेंट किए इसी में पारुल का एक नया वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उन्होंने रेड कलर का स्कर्ट और हाई हील पहनकर सड़क पर बैक फ्लिप मारते हुए नजर आ रही हैं।
जिस तरह से पारुल ने इतनी ज्यादा हील पहनकर बैक फ्लिप मारा के लोगों के आश्चर्य की सीमा ही ना रही।
View this post on Instagram
पारुल का यह वीडियो उनके खुद के इंस्टाग्राम अकाउंट parul – cuteaarora अकाउंट पर शेयर किया, इस वीडियो को अभी तक 239000 लोगों ने पसंद किया वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी एक यूजर ने लिखा ” ध्यान रहे पैसे में मोच भी आ सकती है “वहीं दूसरे यूजर ने लिखा ” पारुल आपने हाई हील में तो कमाल कर दिया “