सोशल मीडिया की दुनिया में हमें एक से बढ़कर एक सांपों के वीडियो देखने को मिलते हैं। जो बेहद चौंकाने वाले भी होते हैं तो कुछ सांप तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं तो कुछ सांप भारी-भरकम होते है। जिनका अंदाज और रूप देख कर ही दिल डर जाता है। इन सांपों में से एक है कोबरा सांप जो अपने विशालकाय शरीर का फायदा उठाते हुए अपने शिकारी को तोड़ मरोड़ कर दम घुटा देने वाली मौत देता है और फिर उसे निगल जाता है। ऐसे ही एक नहीं बल्कि कई कोबरा सांपों को आप वीडियो में देख सकते है। जिसमें आप अलग अलग अंदाज और उनके विषय में आप जान पाएंगे।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है। अलग-अलग वीडियो क्लिप को जोड़कर एक खूबसूरत सा वीडियो बनाया गया है। जिसमें आप सांपों के कई रूप को देखेंगे। कुछ रुप तो जहरीले होते हैं जिनमें से कोबरा सबसे भयानक होता है तो कुछ साफ भारी-भरकम शरीर वाले होते हैं लेकिन हां जहरीली नहीं होते हैं। उन्हीं में से एक है अजगर जिसका शरीर भारी-भरकम तो जरूर होता है लेकिन यह जहरीला नहीं होने के बावजूद भी खतरनाक होता है।
दरअसल यह अपने शिकार को अपने शरीर से ऐसे कुंडली बनाकर तब तक उस पर दबाव बनाता है जब तक दम न घूंट जाए और शिकार मर जाए। जिसके बाद वह आसानी से उसे निकाल लेता है कैरेबियाई देश में इन सांपों को ज्यादा से ज्यादा देखा जाता है। जिसमें अजगर ऐसे भयानक देखे जाते हैं कि आप भी डर जाए। कुछ तो ऐसे अजगर होते हैं जिन्हें उठाने के लिए 10-10 लोगों की जरूरत पड़ती है। खुश तो उससे भी भयानक और बड़े होते हैं जिन्हें और भी ज्यादा लोगों की जरूरत पड़ती है उठाने के लिए, जो इनके चंगुल में अगर आप पहुंचे तो जान तो जानी निश्चित होती है।
विश्व का विशालकाय सांप का यह वीडियो “स्मार्ट पिज्जा” नामक यूट्यूब अकाउंट पर पोस्ट है जिसे अब तक 9 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 5.2k लोग इसे पसंद कर चुके है। लोग कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया जमकर देते नजर आ रहे है। कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें तो अभी भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता कि क्या इस तरह के सांप भी अभी पाए जाते है।