हम सभी ने भूतो के बारे में सुना है, भूत सच में होते हैं? या फिर ये बस आंखों का वहम है? इस सवाल का जवाब आज तक कोई खोज नहीं पाया है। लेकिन हल ही में एक विडियो वाइरल हो रहा है, जिसमे दावा किया गया की एक कुत्ता भुत के रूप में दिखाई दिया है | अभी तक लोगो ने अन्य भूतों को लेकर दावा किया लेकिन इस विडियो में एक कुत्ता भुत के रूप में दिखाई दिया है | जानिये इसके पीछे का सच |
सीसीटीवी में दिखाई दिया भुतहा कुत्ता
सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा एक हेरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर सभी लोग काफी हेरान है | इस वीडियो में एक ‘पारदर्शी कुत्ता’ यानि भुतहा कुत्ता दिखाई दे रहा है, यह विडियो किसी घर के CCTV का है | जिसमे एक शख्स का दावा है कि उसने अपने आँगन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक भुतहा कुत्ता देखा है | जिसमे देखा जा सकता है, की एक असली कुत्ता आँगन में पारदर्शी कुत्ते के साथ खेलता हुआ नजर आ रहा है।
आपको बता दे की यह विडियो ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न का है। जिसमे मेलबर्न जेक डीमार्को नाम के शख्स ने दावा किया है की, उसके आँगन में एक और पारदर्शी कुत्ता दिखाई दिया है | इस शख्स का कहना है कि उसने अपने घर के गार्डन के पीछे अपने पालतू कुत्ते के साथ एक ‘भुतहा कुत्ते’ को खेलते हुए देखा है। जिसका विडियो उसने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है | जब उसने इस घटना को देखा तो वह काफी डर गया | उसने बताया कि उसके आँगन की फेंसिंग काफी ऊंची है, ऐसे में किसी बाहरी जानवर का अंदर घुस पाना मुश्किल है | वहीं अपने सीसीटीवी कैमरे में भूतह कुत्ते को देखने के बाद शख्स आँगन में गया था। लेकिन तब उसे वहाँ कोई भी कुत्ता नजर नहीं आया। वह सिर्फ उसे एक ही कुत्ता दिखाई दिया | विडियो में देख सकते है की, एक पालतू कुत्ता एक और कुत्ते के पीछे भाग रहा है। लेकिन यह कुत्ता असली दिखने की बजे पारदर्शी दिखाई दे रहा है |
लोगों ने दिए इस तरह के रिएक्शन
इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि “ये सच में डरावना है। यदि मैं आपकी जगह होता तो वह घर खाली कर देता।” तो किसी ने कहा की “मैंने सुना था कि कुत्ते भूतों को देख सकते हैं, आज अपनी आंखों से इसका सबूत भी देख लिया।” इस तरह के आपको इस विडियो पर कई कमेंट देखने को मिल रहे है | अप भी इस विडियो को देख सकते है |
माना जा रहा है, की जो कुत्ता दिखाई दे रहा है वह सफ़ेद है, इसलिए सीसीटीवी में रात के अंधेरे में अच्छे से कैद नहीं हो पाया।” शायद इसीलिए वह ऐसा दिखाई दे रहा है |