सोशल मीडिया पर जानवरों से संबंधित काफी वीडियो वायरल होते रहते है, जिसमें कई बार वह आपस में झगड़ते तो कई बार प्यार करते नजर आते हैं, आजकल सोशल मीडिया पर इन जानवरों के बच्चों के भी काफी वीडियोस वायरल होते रहते हैं। जिनकी सारी हरकतें काफी क्यूट क्यूट सी होती हैं।सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक जानवर के बच्चे का क्यूट वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
वैसे तो ज्यादातर घोड़े ब्राउन कलर के होते हैं, पर हम लोगों ने अक्सर कहानियों में सुना है कि एक राजकुमार था जो कि सफेद घोड़े पर आकर अपनी राजकुमारी को ले जाता है, परंतु यहां वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक घोड़े का सफेद बच्चा जो कि बहुत खूबसूरत है, जिसके बाल काफी झब्रे हैं, बगीचे में काफी दूर से जब दौड़ता हुआ आता है और अपने पैरों पर खड़ा हो जाता है तो वह काफी प्यारा लगता है, उसकी खूबसूरती लोगों के दिल छू जाने वाली है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में horse – of -insta -001 ने शेयर किया है, तथा कैप्शन दिया है “द फन टाइम” इसे करीब 60 लाख लोगों ने देखा, तथा 15000 लोगों ने पसंद किया वही काफी लोगों ने अपनी प्रक्रिया भी दी है, एक यूजर ने कहा ” सो क्यूट” वहीं दूसरी यूजर ने कहा ” सच इसकी बाल तू बहुत सुंदर है ” वहीं काफी यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में ज्यादातर लोगों ने उस घोड़े के बच्चे की खूबसूरती की बढ़ाई की है।
View this post on Instagram