सोशल मीडिया पर आये दिन तरह-तरह की डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं, और तो और यह एक ऐसा माध्यम है जहां पर लोग प्रसिद्ध होने के लिए कोई ना कोई अपना खूबी अपलोड करते हैं जिनसे उन्हें प्रसिद्धि में प्राप्त होती है l सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक महिला का नृत्य काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उस महिला ने काफी जोरदार डांस किया है l
वायरल वीडियो किसी पारिवारिक समारोह का लग रहा है, जिसमें घर की महिलाएं छत पर एकत्रित होकर लोक संगीत गा रहे हैं, उसी गीत पर एक महिला जिन्होंने ऑरेंज कलर की साड़ी पहन रखी है l पर जबरदस्त डांस किया है, उसके इस डांस पर उन महिलाओं का भी काफी ज्यादा योगदान है, जितना एनर्जी से वह महिला डांस करती है उतनी ही तेजी से अन्य महिला गाना भी गा रही हैं।
इस एनर्जी टिक डांस का वीडियो सोशल मीडिया यूट्यूब पर Upendra Yadav Saifai मैं अपलोड किया है इस वीडियो को 59 लाख लोगों ने देखा तथा 8000 लोगों ने पसंद किया वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” बहुत सुंदर डांस” वही दूसरे यूज़र ने कहा “” महिलाओं को ही करने का अच्छा तरीका मिला ” इस प्रकार काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में उस महिला के डांस की बढ़ाई की।
सब्र की हद हुई पार आइये देखते है वायरल वीडियो