चैलेंज करके मगर को गले लगाना पड़ा भारी, वीडियो देख सब लोग हुए हैरान

VIRAL VIDEO

सोशल मीडिया पर जानवरों से संबंधित काफी वीडियोस वायरल होते रहते हैं, जिसमें से तो काफी डरावने तथा दहशत भरे होते हैं, जिसे देखने के बाद व्यक्ति आश्चर्यचकित होता है या फिर डर जाता है, सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मगरमच्छ तथा आदमी को एक संग गले लगाया दिखाया जा रहा है।

मगरमच्छ काफी भयानक जानवर होता है, अगर कोई एक पर इसके चपेट में आ जाए तो उसका जीवित बचना मुश्किल है, यहां तक कि इसके आस पास भी कोई अगर जानवर आ जाए तो वह बच नहीं पाता, परंतु सोशल मीडिया पर दिखाया गया है कि एक आदमी जमीन में मगरमच्छ के साथ लेता हुआ है और वह बिल्कुल भी नहीं डर रहा है आसानी से कभी उसके गले लगा रहा है तो कभी चिपक रहा है, इस पिक्चर को देखने के बाद एक साधारण इंसान पसीने पसीने हो जा रहा है, परंतु उस आदमी को जरा सा भी डर नहीं लग रहा है।

मगरमच्छ तथा उस आदमी के संग वायरल हुए वीडियो को हम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स इंस्टाग्राम पर jayprehistoricpets नाम के अकाउंट में शेयर किया है तथा कैप्शन में लिखा है – जब दार्थ गेटार बिग बॉय बनना चाहता है और खेलना चाहता है,।
डार्क गेटार कैलिफोर्निया का एक बेहद खतरनाक जानवरों की प्रजाति है इसे पालतू जानवर बना कर रखना कानूनन अपराध है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jay Brewer (@jayprehistoricpets)

इस वीडियो को अभी तक कई लाख लोगों ने देखा वही 75000 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया और व्यूज की संख्या बढ़ती ही जा रही है। वही काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” सच ये कितना क्यूट लग रहा है” वही दूसरे यूज़र ने कहा ” क्या यह एक पालतू जानवर है अगर है तो यह आक्रामक जानवर है इसे इंसानो से दूर रखना चाहिए ” वही काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में चिंता होने वाली प्रतिक्रिया जाहिर की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top