सोशल मीडिया पर आए दिन बच्चों से संबंधित काफी वीडियोस वायरल होते रहते हैं,, छोटे बच्चे अब मात्र कहने को छोटे रह गए हैं उनमें ऐसे ऐसे टैलेंट देखने और सुनने को मिलते हैं कि आदमी आश्चर्यचकित रह जाता है, डांसिंग सिंगिंग कोई भी ऐसी चीज़ नहीं है जिससे छोटे बच्चे एक्टिव ना हो,, बच्चे आजकल हर क्षेत्र में मिल जाते है, एक समय था जब छोटे बच्चे कुछ भी नहीं कर पाते थे परंतु अब तीन-चार साल की ही उम्र में छोटे बच्चे गजब का डांस तथा गाना गाने लगे है, सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक छोटी बच्ची का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक छोटी सी बच्ची जिसकी उम्र 3 से 4 साल की होगी, वह बैकग्राउंड में बज रहे गाने पर जबरदस्त कमर मटका मटका कर डांस कर रही है। शुरू में उसने एक हाथ में पकड़ा हुआ है ताकि उसका बैलेंस बना रहे परंतु बाद में वह ताली बजा बजा कर डांस कर रही है। वह मुंह को ऐसे चला रहे हैं जैसे लग रहा है कि उसको पूरा गाना अच्छी तरह याद है।, बच्ची ऐसे सामने देख रही है जैसे लग रहा है कि सामने टीवी चल रहा है और वह उसमें डांस कर रहे कलाकार की कॉपी कर रही है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर टि्वटर अकाउंट ने@ LovePower -page नाम ने शेयर किया है इस वीडियो की समय अवधि 50 सेकंड की है, बच्चे बड़े मासूम होते हैं वह जो भी काम करते हैं बड़ी मासूमियत से करते हैं इस वीडियो को देखकर ऐसा ही प्रतीत होता है। बच्ची का फेस एक्सप्रेशंस काफी अच्छा है, इस वीडियो को अभी तक काफी लोगों ने देखा तथा पसंद किया, वही बच्ची की डांस तथा फेस एक्सप्रेशन की सराहना भी की।
Happy weekend! 😂😍😍👍🔊 pic.twitter.com/vW2hrL3ovM
— LovePower (@LovePower_page) March 18, 2022