सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मजेदार मजेदार वीडियोस वायरल होते रहते हैं, कभी हम देखते हैं सड़क चलते किसी आदमी को पीछे से आकर सांड ने मार दिया, या फिर किसी को बकरी ने दौड़ा लिया, किसी स्कूटी सवार लड़की ने आकर सीधे आदमी को ठोक दिया, इसी के साथ सोशल मीडिया पर कई मैसेज से भरी भी वीडियो देखने को मिलती।
अगर यह सोशल मीडिया ना होता तो इन सारी खबरों के लिए हमें न्यूज़ देखना पड़ता, जैसा की 90 के दशक के लोग करते थे। सोशल मीडिया पर ऐसे ही मस्ती भरा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद व्यक्ति की हंसी रुके ही नहीं रुक रही है।
वीडियो में दिखाया गया है कि एक आदमी गधे के साथ पैरों से मारने वाला खेल खेल रहा है। जैसे आदमी एक लात मारता है तो रिटर्न में गधा भी मारता है, दोनों ही मस्ती भरा खेल खेल रहे हैं, पर जैसे कि हमेशा होता है कि जब आपको ही खेल लंबे समय तक खेलते हो तो बोर हो जाते हो, और उस खेल को खत्म करने के लिए, कुछ ऐसा करते हो कि खेल भी खत्म हो जाए और बात भी खत्म हो जाए,
बस फिर क्या था शायद गधे को भी अब यह खेल मजेदार नहीं लग रहा था, अतः इस झंझट से निजात पाने के लिए, उस गधे ने उस आदमी को ऐसी लात मारी, कि वह आदमी ही गायब हो गया, इस वीडियो को देखने के बाद काफी हंसी आ रही है, इस वीडियो को सोशल मीडिया पर यूट्यूब में शेयर किया है,।