जानवरो के कई वीडियो बहुत ही मजेदार होते है। इसमें बिल्लियों की शरारतों से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वाइरल होते है, आज हम आपके लिए एक ऐसा ही वीडियो लेकर आये है जो आपको हंसा हंसा के लोटपोट कर देगा। जब कोई बिल्ली शराफत पर उतर आए तो हैरान होना तय है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बिल्ली का बेहद मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बिल्ली को बड़े ही प्यार से दूध मांगते हुए देखा जा सकता है।
बिल्लियां लोगो को काफी परेशान करती हुई देखि जाती है, लेकन इस वीडियो में आप बिल्ली की मासूमियत को साफ़ देख सकते है। कई बार बिल्लियां चोरी-छिपे घर का सारा दूध पीकर फरार हो जाती है, जिसके बाद लोग गुस्से से तिलमिला जाते हैं। लेकिन यहां बिल्ली को प्यार से दूध मांगते हुए देखा जा रहा है।
वीडियो में एक शख्स गाय का दूध निकाल रहा है, वहीं एक बिल्ली भी बैठी है, जो कि बड़े प्यार के साथ दूध मांगती हुई दिख रही है।
बिल्ली का इतने प्यार से दूध माँगा सभी के मन को भा गया है। बिल्ली की इसी क्यूट हरकत वाला वीडियो सभी को काफी पसंद आ रहा है, जो इस समय सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है।
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि शख्स दूध निकालने में मशगूल है, मगर पास बैठी बिल्ली दूध के लालच में बार-बार उसे आदमी को छूती रहती है। ताकि उसे थोड़ा दूध मिल सके। बिल्ली को दूध मांगते हुए देख शख्स सीधे गाय के थनों पर उसके मुंह पर दूध की धार छिड़क देता है, जिसके बाद बिल्ली मुंह खोलकर फटाक से सारा दूध चट कर जाती है।
View this post on Instagram
इस वीडियो को जिसने भी सोशल मीडिया पर देखा है उसे यह काफी पसंद आ रहा है। इसमें लोगो के कई कमेंट आ रहे है। एक यूजर ने कहा कि सच में मैंने पहली बार बिल्ली को इतनी शराफत में देखा है। वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि यकीन नहीं हो रहा कि बिल्ली प्यार से भी दूध मांग सकती है, क्योंकि बिल्लियों को चुराकर दूध पिने की आदत होती है।