वैसे तो सोशल मीडिया पर एक से एक कॉमेडी भरे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसे देखने के बाद आदमी हंसते हंसते लोटपोट हो जाता है, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जो कि काफी कॉमेडी से भरपूर है।
वायरल वीडियो एक समुद्र के किनारे रेत पर फिल्माया गया है, वैसे तो कल शादी के पहले के काफी फोटोशूट का चलन हो गया है, यह वीडियो उसी से संबंधित है इसमें सही पोज के चक्कर में फोटोग्राफर रेत को हटाकर गड्ढा करके उसमें लेट जाता है, और दूल्हा तथा दुल्हन उस रेत के इधर-उधर जंप करते हैं और फोटोग्राफर नीचे लेट कर सही पिक लेने के चक्कर में कई क्लिक कर रहा होता है, तथा वीडियो में पीछे से कच्चा बादाम गाना बज रहा होता है। परंतु तभी दुल्हन का पैर कुछ फोटोग्राफर के कमर के नीचे वाले भाग पर चला जाता है, एका एक फोटोग्राफर घबरा जाता है और उसे बहुत तेज चोट लगती है, वाकई या वीडियो काफी हंसी से भरपूर है।
View this post on Instagram
इस रील्स को सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम में earthcreat on ने शेयर किया है, इसे काफी लोगों ने देखा तथा पसंद भी किया, इसी के साथ काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” फोटोग्राफर लेट कर किस टाइप की फोटो लेना चाह रहा था ” वही काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में फोटोग्राफर के उस जगह पर चोट लगने पर हंसी उड़ाई तथा हंसने वाले तथा रोने वाले इमोजीस बनाकर सेंड किए।