कई बार आपने देखा है, की विदेशी सिंगर अपने यहा के गानों को गा कर काफी सुर्खिया बटोरते है | इन दिनों एक ऐसा ही सिंगर का गाना सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है | इसमे आप देख सकते है, की डच सिंगर के गाने को सुनकर आपको बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगेगा कि इस गाने को कोई विदेशी गा रहा है | इस समय एम्मा हेस्टर्स द्वारा गाया ‘बिजली बिजली’ गाना इस समय ट्रेंड कर रहा है | सोशल मीडिया पर इन दिनों पंजाबी सिंगर हार्डी संधू का गाना ‘बिजली बिजली’ (Bijlee Bijlee) धूम मचा रहा है | इस गाने पर लोग डांस भी कर रहे है, साथ ही इसको गा भी रहे है |
आपको बता दे की जब से यह गाना रिलीज हुआ है, तब से यह इंटरनेट पर छाया हुआ है, इस गाने पर लोग इंस्टाग्राम रील्स और डांस वीडियो बना रहे हैं | इसी गाने पर विदेशी सिंगर का खुमार चढ़ा हुआ है, इसमे आप देख सकते है की, डच सिंगर एम्मा हेस्टर्स (Emma Heesters) ने ‘बिजली-बिजली’ सॉन्ग अपनी आवाज में गाया है जो लोगो को काफी पसंद आ रहा है |
डच सिंगर ने गाया हार्डी संधू का गाना ‘बिजली-बिजली’
डच सिंगर के गाने को सुनकर आपको बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगेगा कि इस गाने को कोई विदेशी गा रहा है | एम्मा का सिंगिग स्टाइल भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से पसंद किया जा रहा है | एम्मा का गाना सुनकर लोग उनसे काफी प्रभावित हो रहे हैं और उन्होंने गाने को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है | जिसके बाद इस विडियो को अभी तक 5 लाख से ज्यादा लोगो द्वारा पसंद किया जा चूका है | वही इसको 53 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है |
देखें वीडियो –
View this post on Instagram
गाने को सुनकर आपको पता चलेगा कि एम्मा ने गाने का एक भी बीट मिस नहीं किया है | इस वजह से उनका गाना लोगों को बहुत पसंद आ रहा है | सोशल मीडिया यूजर्स उनके गाने को सुनकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं |
इस पर आपको कई तरह के कमेंट भी देखने को मिलेगे | एक यूजर ने उनका गाना सुनकर कमेंट किया, ‘मैम.. आपसे प्यार हो जाएगा.’ वहीं एक यूजर ने कमेंट किया है, ‘एम्मा आपकी आवाज कमाल की है|’
टीवी सेलिब्रिटी हैं एम्मा
एम्मा हेस्टर्स डच सिंगर के साथ साथ एक लोकप्रिय टीवी सेलिब्रिटी भी हैं | एम्मा के गाए गाने वर्ल्डवाइड पसंद किए जाते हैं और काफी लोग उनके फेंस भी है | बिजली-बिजली’ गाने का वीडियो अपलोड करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘बिजली बिजली.. पंजाबी. मैंने नए चैलेंज को एक्सेप्ट किया है आप भी उनके इस गाये हुए गाने को यहाँ पर सुन सकते है |