हम सभी जानते हैं कि मोबाइल खो जाने चोरी हो जाने पर हमें कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है I उसको पाने के लिए हम कितने तरह की कोशिश करते हैं, लेकिन कई बार हमारा फोन चोरी हो जाने के बाद वापस नहीं मिलता है I लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे सिंपल स्टेप बताने जा रहा है I जिसके बाद आप अपना मोबाइल वापस पा सकते हैं I
यदि आपका मोबाइल खो जाता है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है, दरअसल सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में यह टूल्स होते है, जिसकी मदद से उन्हें सिक्योर किया जा सकता है I इसके बाद आसपास फोन चोरी हो जाने पर आप उसको आसान से फ़ोन ट्रैक कर सकते हैं I
यदि आपको मोबाइल गुम हो गया है तो सबसे पहले आप उस पर अपने नंबर पर फोन करें, हो सकता है किसी ऐसे व्यक्ति को मिला है मुझे आपका फोन आपको लौटा सकता है I इसलिए सबसे पहले यही करना चाहिय I
फ़ोन को लॉक करे –
इसके साथ ही अपने मोबाइल में अक्सर लॉक रखना चाहिए I इससे मोबाइल जिसकी भी हाथ में लगे वह से खोलना सके, इसके साथ ही गम हो जाने पर आप दूसरा तरीका अपना सकते है I
सिक्योरिटी फीचर्स का उपयोग करे –
एंड्राइड मोबाइल आईफोन में आपको बेसिक सिक्योरिटी फीचर्स दिए जाते हैं I इसके अलावा अपने फोन को दूसरे तरीकों से ब्लॉक कर सकता है, जिसका वह दूसरा कोई डाटा आपका फोन से ना ले सके I
Find My डिवाइस का उपयोग करे ?
फ़ोन को खीजने के लिए सबसे पहले आपको iPhone में जाकर Settings > > Find My पर जाना होगा I इसमे अपनी फ़ोन ID के जरिए साइन-इन करना होगा I इसमे साइन-इन के बाद आपको Find My iPhone पर टैप करना होगा और इसे इनेबल करना होगा I Find My Network की मदद से आप फोन में नेटवर्क नहीं होने पर भी अपने डिवाइस को खोज सकते है I
जब भी आप Find My Network के ऑन करने पर फोन के ऑफ होने के बाद भी यूजर 24 घंटे तक अपने डिवाइस की लोकेशन ट्रैक कर सकता है I इसको आप अन्य फ़ोन में देख सकते है I
iPhone यूजर्स यह करे –
आपका फ़ोन में दूसरे डिवाइस में लॉगइन कर फोन पर Lost Mode एक्टिवेट करना होगा, साथ ही आप Find My iPhone ऑप्शन को भी इस्तेमाल कर सकते हैं I यदि Android यूजर हैं, तो Android Device Manager का इस्तेमाल कर सकते है I उसके बाद आप Find My Device ऑप्शन इस्तेमाल कर सकते हैं I साथ ही अपने फोन से डेटा को डिलीट भी सकते हैं I अगर आपके फोन में GPS ऑन है, तो Find My Device ऑप्शन आपकी काफी मदद कर सकता है I
Android Mobile यूजर के लिए –
आपको इन-बिल्ट लोकेशन ट्रैकिंग सर्विस मिलती है, जिसकी मदद से आप अपने फोन को ट्रैक कर सकते हैं, हालांकि, अगर अपने डिवाइस का GPS ऑफ कर रखा होगा, तो यह ऑप्शन आपकी मदद नहीं कर सकेगा, लेकिन यदि यह चालू है, तो इसकी मदद से आप फ़ोन को खोज सकते है I