रेंचो की तरह अपना हेलिकॉप्टर बनाकर उड़ाना चाहता था इनोवेटर, लेकिन टेस्टिंग के दौरान हुई मौत।

रेंचो की तरह अपना हेलिकॉप्टर

महाराष्ट्र का रहना वाला एक नवयुवक अपने सपने को साकार करते हुए मोत के मुँह में चला गया। इस दौरान यह इनोवेटर अपने बनाए हुए हेलीकॉपटर की टेस्टिंग कर रहा था, जिसके बाद यह हादसा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, बीते मंगलवार को टेस्टिंग के दौरान इस इनोवेटर की मौत हो गई।

युवक यवतमाल के महागांव तहसील के फुलसवांगी गांव का रहने वाला है जिसकी उम्र 24 वर्ष है। इसका नाम शेख़ इस्माइल इब्राहिम है। उसका सपना स्वयं का हेलीकाप्टर बनाकर उड़ाने का था जिसके लिए उसने काफी मेहनत की थी। खास बात यह है की वह सिर्फ 8वीं कक्षा तक ही पढ़ा है। उसने अपने बड़े भाई मुस्साविर के गैस वेल्डिंग वर्कशॉप पर काम करना शुरू किया, उसने अलमारी, कूलर और घर पर इस्तेमाल होने वाली एलुमिनियम स्टील की दूसरी चीज़ें आदि बनाने में महारत हासिल कर ली थी।

रैंचो से मिली थी हेलीकाप्टर बनाने की प्रेरणा

रेंचो की तरह अपना हेलिकॉप्टर
उसने जब ‘3 Idiots’ के किरदार रैंचो को देखा तो उससे प्रेरित होकर इस्माइल भी कुछ करना चाहता था। कुछ अलग करने का सपना देख रहे इस्माइल ने अपने गांव में ही हेलिकॉप्टर बनाना शुरू किया। उसने YouTube वीडियोज़ देख कर उसने डिज़ाइन के बारे में जानकारी जुटाई और अपने ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया। सभी तरह के हेलीकॉप्टर के पार्ट्स जुटाने में उसे लगभग 2 साल का समय लग गया। ‘उसने स्टिल पाइप और मारूति 800 इंजन से सिंगल सीटर हेलीकॉप्टर का प्रोटोटाइप बना लिया था।

टेस्टिंग के दौरान हुई मोत

रेंचो की तरह अपना हेलिकॉप्टर
जब उसने टेस्टिंग शुरू की तो हेलिकॉप्टर के Rotor Wings तेज़ी से घूमने लगे, जिसके बाद Tail Rotor Blade हेलीकाप्टर की बॉडी से टूट गई और ऊपर लगी मुख्य ब्लेड पर जा लगी। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता कि क्या हुआ, एक टूटी ब्लेड इस्माइल के गरदन पर जा लगी और वो गिर पड़ा। इस्माइल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई।

उसने 5 फ़ीट तक हेलिकॉप्टर को उड़ा भी लिया था, मंगलवार को हेलिकॉप्टर की फ़ाइनल टेस्टिंग थी। उसने अपने हेलिकॉप्टर का नाम, ‘मुन्ना हेलिकॉप्टर’ रखा था। मुन्ना उसका घर का नाम था, आज उसकी मृत्यु से उसका पूरा गांव दुखी है और किसी को भी इनोवेटर के चले जाने पर विश्वास नहीं हो रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top