शादी के माहौल को यादगार बनाने के लिए आजकल दुल्हन की मां,बहन, भाई सभी लोग एक से एक डांस कर उसे जीवन पर्यंत यादगार बनाते हैं, एक समय था जब बेटी की शादी में पिता पूरे टाइम काम तथा जिम्मेदारियों के बोझ से दबा रहता था पर अब समय के साथ परिवर्तन होने के कारण अब बेटी के शादी में पिता भी एक-एक डांस परफॉर्मेंस रखने लगे हैं l ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक पिता ने अपनी बेटी की शादी में डांस कियाl
अपनी ही बेटी के शादी में पिता ने मचाया धमाल
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि दूल्हन का पिता पुष्पा द राइज फिल्म का हिट गाना ऊ उ आठवां पर जबरदस्त डांस किया, अल्लू अर्जुन का जबरदस्त कॉपी भी किया, पिता के साथ काफी लोग थे और उन्हें माहौल को एकदम जोश भरा बना दिया, इस वीडियो के वायरल होते हैं उन्हें काफी लोगों का प्यार मिल रहा है।
पुष्पा के गाने पर किया गजब का डांस वीडियो वायरल
इस वीडियो को हम इंस्टाग्राम अकाउंटanushkaweddingchoreography पर देख सकते हैं इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि ” जब दूल्हा के पापा ने डांस फ्लोर पर आग लगा दी ” इस डांस में बीच में लड़की के पिता है तथा उनके चारों तरफ एक लड़कों का ग्रुप डांस फ्लोर है,
देखें वीडियो
View this post on Instagram
इस वीडियो को अभी तक 6 लाख 51 हजार लोगों ने देखा, तथा 51000 से ज्यादा लोगों ने पसंद भी किया,काफी लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” यह तो बेमिसाल है ” वही दूसरे यूजर ने लिखा ” दुल्हन के पिता का तो डांस कातिलाना है ” वही काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में पिता के डांस की बढ़ाई करते हुए हार्ड वाला तथा फायर वाला इमोजी सेंड किया।