सोशल मीडिया पर आपको कई तरह के गाने पर डांस के वीडियो वाइरल होते हुए देखे जा सकते है | ऐसा ही वीडियो इस समय हार्डी संधु के गाने ‘बिजली-बिजली’ की खुमारी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है | जिस पर लोगो के कई डांस वीडियो देखे जा सकते है | उनके इसी गाने पर हाल ही में एक विदेशी बाप-बेटी की जोड़ी ने इस गाने पर ऐसे डांस मूव्स दिखाए कि लोग उनके दीवाने हो गए हैं, उनके इस डांस के वीडियो को लोग काफी पसंद भी कर रहे है | सोशल मीडिया की दुनिया’ में इन दिनों हार्डी संधु और पलक तिवारी के नए गाने ‘बिजली-बिजली’ की खुमारी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है यह सिर्फ अपने देश में ही नही एनी देश में भी इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है |
हाल ही में एक बाप-बेटी ने इस गाने पर ऐसे डांस मूव्स दिखाए कि लोग उनके दीवाने हो गए हैं | इसमे बच्ची डांस करती हुई इतनी खूबसूरत लग रही है कि इस वीडियो को एक बार नहीं, बल्कि बार-बार देखना पसंद कर रहे है | इस गाने पर आप देख सकते है की किस तरह से विदेश की बाप-बेटी की एक जोड़ी अपने शानदार डांसिंग स्किल से इंटरनेट पर धूम मचा रहे है | इस विडियो को पाब्लो और वेरोनिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट pabloeveronica01 पर शेयर किया है | जिसमें दोनों हार्डी संधू की ‘बिजली-बिजली’ पर झूमते हुए नजर आ रहे है |
देखें वीडियो –
View this post on Instagram
वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा है, ‘भारतीय जनता के स्नेह के साथ.’ इस वायरल वीडियो को अभी तक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लगातर इसको देखा जा रहा है | इसे 70 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया है | इस विडियो को देखने के बाद लोगो ने दोनों की जमकर तारीफ भी की है | आपको बता दे की हार्डी संधु और पलक तिवारी का ‘बिजली-बिजली’ सॉन्ग हाल ही में रिलीज हुआ है, जो लोगो को काफी पसंद भी आया है | इसमे सिंगर हार्डी संधू ने आवाज दी है, फैंस के अलावा कई सेलेब्रिटी इस गाने पर इंस्टाग्राम रील शेयर कर चुके हैं |