अभिनेत्री कंगना रनौत फिल्मो की एक जानी मानी अभिनेत्री में से एक है | वह अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं | इस दौरान भी कुछ ऐसा ही उनके साथ हो रहा है | आपको बता दे की कुछ दिनों पहले कंगना का ‘भीख में मिली आजादी’ वाला बयान सामने आया था जिसका कई लोगो ने विरोध भी किया था | जिसके बाद काफी बवाल मचा था, इसके बाद उन्होंने किसानों को लेकर एक विवादित बयान दिया जिसके चलते उनके कफिले को घेर लिया था |
इस बयान के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में उनके खिलाफ जमकर प्रदर्शन हो रहे हैं | हाल ही में उन्हें पंजाब में किसानों की नाराजगी का सामना करना पड़ा, जिसके बाद कुछ प्रदर्शनकर्ताओं ने उनकी कार को घेरकर कर उनके काफिले को घेर लिया था | उसके बाद उन्होंने नारेबाजी करना शुरू कर दिया, बात बढ़ता देख कंगना ने अपने बयान पर माफी मांगते हुए सफाई भी दी है | इस मामले के बाद कंगना ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो कुछ पंजाबी औरतों से प्यार से बातें करती दिखाई दे रही हैं, जिसमे देख सकते है की वह अपने कार का शीशा खोल कर उनसे हाथ मिला कर बात कर रही हैं |
आइए नजर डालते हैं चुनिंदा ट्वीट्स पर…
Remember the Scene in Thalaivii in which angry crowd hits Jaya with stones but ends up winning their hearts ?
Yesterday’s incident was no different!
Real life meets Reel life ✌ pic.twitter.com/EEEZbayoYv
— Ro Jo (@RoJosh) December 3, 2021
This girl is a hero.
This girl is the most fearless one.
This girl is the most outspoken.
And that’s why this girl is the most loved one.
A mega star indeed!#KanganaRanaut pic.twitter.com/IXKbIiZuXa— Saheli Mukherjee (@saheli_mukherje) December 3, 2021
She knows how to win people’s hearts #KanganaRanaut pic.twitter.com/ZXN5KNfhBA
— Harshal (@AjinkyaHN) December 3, 2021
Another iconic moment added to her life..
If someone makes a biopic on her in future they better add this scene #KanganaRanaut pic.twitter.com/1SAfgGz0dt— ᴘɪᴀ (@beboshoe) December 3, 2021
WATCH: Actor #KanganaRanaut calls out ‘shocking behaviour by some anti-social elements’ in Punjab; shames people for playing politics with her name that has resulted in this kind of ‘mob lynching’. pic.twitter.com/O4xJ5Q5PSm
— Asianet Newsable (@AsianetNewsEN) December 3, 2021
इस वीडियो को देखने के बाद से सोशल मीडिया पर लोगों ने गुस्सा भुलाकर उन पर प्यार बरसाना शुरू कर दिया है | ट्विटर पर कंगना रनौत को लेकर कमेंट्स की बाढ़-सी आ गई है सोशल मीडिया पर कई तरह के हैशटैग ट्रेंड कर रहे है | जिसमे #KanganaRanaut सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा है, कोई एक्ट्रेस की प्रशंसा कर रहा है, तो कोई उन्हें शेरनी बता रहा है |
इस पर कई लोग ट्वीट करते हुए लिख रहे है, की ‘यह लड़की वाकई में हीरो है. इसे किसी का डर नहीं. जो मन में आता है कह देती हैं | इस तरह के आप कई सारे कमेंट देख सकते है और उनके शेयर विडियो को सोशल मीडिया पर देख सकते है |