फैज़ल खान ने किया खुलासा – ‘मेला’ फ्लॉप होने के बाद आमिर के घर ले आए थे, पुलिस – हाथों में थे रस्सी और डंडे |

भाई फैजल खान का खुलासा- आमिर खान पुलिस- डॉक्टर लेकर आ गए

आमिर खान को आज सभी लोग जानते है, लेकिन उनके भाई फैज़ल खान को वह पहचान नही मिली जो उनके भाई की मिली है | आज वह अपनी नई फिल्म ‘फैक्ट्री’ को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं। फैज़ल खान ने बताया है की, आमिर खान ने उन्हें खराब ऐक्टर बताकर उन्हें करियर में दूसरा ऑप्शन तलाश करने की सलाह दी है |


उन्होंने बताया की जब वह आमिर और ट्विंकल के साथ फिल्म ‘मेला’ में नजर आए थे। फैज़ल ने वो किस्सा भी सुनाया जब आमिर पुलिस और डॉक्टर्स की फौज लेकर उनके घर पहुंच गए थे। फिल्म ‘मेला’ के फ्लॉप होने के बाद की यह घटना के बारे में बताया था |
फिल्म ‘फैक्ट्री’ की रिलीज़ से पहले रौनक कोटेजा के इंटरव्यू में फैजल से पूछा गया कि क्या जब उनकी फिल्म ‘मेला’ फ्लॉप हुई थी और वह रोल के लिए इधर-इधर भटक रहे थे | तब उनकी मदद किसी तरह से आमिर ने की थी, फैज़ल ने सीधे-सादे अंदाज में कहा- आमिर इस सवाल का जवाब देने के लिए बेस्ट पर्सन है। फैज़ल ने कहा, ‘उन्होंने मेरी कोई मदद नहीं की। आज फैक्ट्री के साथ मुझे अपनी ताकत का एहसास हुआ है। किसी को आपकी मदद भला क्यों करनी चाहिए?’


उन्होंने बताया की मेला के बाद आमिर ने मुझे कॉल किया और कहा था- फैज़ल, तुम अच्छ ऐक्टर नहीं हो, अब मेला भी फ्लॉप हो गई, अब क्या? अब तुम्हें लाइफ में कुछ और काम देखना चाहिए।
फैज़ल ने बताया, ‘आमिर ने मुझे कहा कि तुम अच्छे ऐक्टर नहीं हो, तुम ऐक्ट नहीं कर सकते। और उनको दूसरा काम देखने की सलाह देने लगे थे |


उन्होंने अपनी मेंटल हेल्थ वाले इशू पर बातें करते हुए कहा की, मैं अपनी फैमिली से मिलना बंद कर दिया था क्योंकि हमारे बीच कुछ बातों को लेकर डिफरेंसेस थे। इसलिए खुद को अलग कर कर लिया |
फेजल ने कहा, एक दिन आमिर खान मेरे घर पर आए, उनके साथ पुलिस और डॉक्टर्स भी थे। आमिर खान आकर बोले तुम सिजोफ्रेनिया के शिकार हो, सब पर शक करते रहते हो। उन्होंने नर्सिंग होम जाने के लिए कहा उनके साथ पुलिस और नर्सिंग स्टाफ भी था |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top