मैरिज हॉल में भीषण आग लगने के बाद भी, लोग जमकर उड़ाते रहे अपनी दावत, देखे Viral Video।

मैरिज हॉल में भीषण आग लगने के बाद भी लोग जमकर उड़ाते रहे अपनी दावत

आग लगने के बाद सभी लोग उससे बचने के लिए इधर उधेर भागते हुए नजर आते है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते है की एक मैरिज हॉल के पंडाल में भीषण आग लग गई जिसके बाद वहा आये हुए मेहमानों में से कुछ लोगो को उससे कोई फर्क नही पड़ा और वह वही रुककर मजे से खाना खाते रहे|

जानिये पूरी घटना के बारे में

यह वाइरल विडियो महाराष्ट्र के ठाणे का है, जिसमे बताया गया की रविवार देर रात अंसारी मैरिज हॉल में अचानक आग लग गई, जिसके कारण मैरिज हॉल को काफी नुकसान हुआ उस दोरान वहा पर शादी भी चल रही थी | इस मामले में राहत की बात ये है कि इस हादसे किसी के घायल होने या मरने की खबर नहीं आई है |

आग लगने के बाद भी खाना खाते रहे लोग

इस पुरे मामले में हेरान करने वाली बात यह थी की, यहा पर भयानक आग लगने के बावजूद वहां मौजूद लोग खाना खाते रहे | ज्यादातर लोग यही चाह रहे थे कि इससे पहले कि आग और ज्यादा फैले इसके पहले वह अपना खाना खत्म करके वह से निकल जाए | इस विडियो को देखने के बाद कई लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं | और खाना रहे लोगो को असंवेदनशील बता रहे है |

पूरा पंडाल जल गया | इस घटना में मैरिज हॉल को काफी नुकशान हुआ है, आग इतनी भीषण थी कि थोड़ी ही देर में पूरा पंडाल जलकर राख हो गया | उसके बाद वहा मोजूद लोगो ने रेस्क्यू करके दूल्हा और दुल्हन को बचाया गया और उन्हें बाहर निकाला |

6 गाड़िया लगी आग बुझाने में 

इस घटना के बारे में पुलिस अधिकारी ने बताया कि मैरिज हॉल में लगी आग को बुझाने में काफी मेहनत करना पड़ी, आग को काबू में करने के लिए फायर ब्रिग्रेड की 6 गाड़ियां जुटी जिसके बाद उसको नियंत्रित किया गया | इसमे करीब 3 घंटे का समय लगा अभी तक पता नहीं चल पाया कि आग किस वजह से लगी इसके बारे में अभी जानकारी जुटाई जा रही है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top