शेरनी के मुंह में पहुंचकर भी जिंदगी की जंग लड़ता रहा हिरण का बच्चा, दिल दहला देगा वीडियो

Even after reaching the mouth of the lioness, the child of the deer continued to fight for life.

जंगल की दुनिया से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर भी देखने को मिलते हैं। दरअसल यह बेहद ही ज्यादा आकर्षक का केंद्र बने रहते हैं क्योंकि जंगल के जीवन के विषय में सबको पता है कि यहां पर जिसके पास ताकत है वही जीवित रह सकता है। अगर आप अपनी हिम्मत को हार जाते हैं तो फिर शिकार ना होते होते भी अब शिकार हो जाएंगे। ऐसे में इन वीडियो पर लोगों का नजर कुछ ज्यादा ही बना रहता है। इनके जंगली जानवरों से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाए भी रहते हैं। इनका भयानक और खूंखार रूप लोगों को लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेता है।

जंगल से ही जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप एक इंपाला हिरण के दो बच्चे का शिकार होते देखेंगे। दरअसल उनके पास एक शेरनी आ पहुंची है जो अपने खतरनाक जबड़े में हिरण के बच्चे को जकड़ ली है। वह बेबी कब तक अपनी जान को बचाने के लिए लड़ती रहती है। आप देख सकते हैं बच्चों को शेरनी काफी ताकत से पकड़ी हुई है लेकिन फिर भी वह अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं, ताकि वह किसी तरह बच जाए लेकिन उस भयानक शेरनी के जबड़े से बच पाना हर किसी के बस की बात नहीं है फिर तो यह छोटे बच्चे हैं आखिर उन्हें शिकार होना ही पड़ा।

सोशल मीडिया पर जिंदगी के जंग की यह लड़ाई काफी तेजी से वायरल हो रही है। हर कोई इसे देख रहा है तो अफसोस कर रहा है और सभी शेरनी का अंदाज देखकर खौफ खा रहे हैं। बेहद ही आराम से उस बच्चे को अपने जबड़े में दबाती है और जंगल की तरफ चल देती है। आखिर बच्चा अपनी जिंदगी की जंग हार ही जाता है। इस वीडियो को यूट्यूब पर latest sightings नाम के चैनल पर शेयर किया गया है। 3 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है और सैकड़ों लोगों ने पसंद करने के साथ ही बेहद ही भयानक वीडियो बताया है। इस वीडियो को kruger National park का बताया जा रहा है लोगों को हिरण के बच्चे की जिंदगी पर तरस आ रहा है और लोग इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top